Numerology: पत्नी के लिए बेस्ट हसबैंड होते हैं इन 4 तारीखों में जन्मे लोग, परिवार की करते हैं सेवा
Numerology: आज हम आपको इस आर्टिकल में उन 4 तारीखों में जन्मे लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपनी पत्नी को रानी बनाकर रखते हैं. तो चलिए जानते हैं इनके स्वभाव के बारे में विस्तार से.
By Priya Gupta | June 22, 2025 10:43 AM
Numerology: अंक ज्योतिष हिन्दू धर्म में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है, क्योंकि इसके अनुसार हर व्यक्ति की जन्म तिथि में उसके जीवन से जुड़े कई रहस्य छुपे होते हैं. इस विद्या के अनुसार, जन्म तिथि के अंकों को जोड़कर जो अंक प्राप्त होता है, उसे मूलांक कहा जाता है. यह मूलांक व्यक्ति के स्वभाव, सोच, व्यवहार और भविष्य की दिशा को दर्शाता है. माना जाता है कि हर मूलांक पर किसी न किसी ग्रह का प्रभाव होता है, जो व्यक्ति की प्रकृति और जीवन के निर्णयों को प्रभावित करता है. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में उन 4 तारीखों में जन्मे लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं, अपनी पत्नी को रानी बनाकर रखते हैं.
ये हैं मूलांक और जन्मतिथि
अंक ज्योतिष के अनुसार, जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने के 4, 13, 22 और 31 को हुआ है, उनका मूलांक 4 निकलता है. मूलांक 4 का ग्रह स्वामी राहु होता है.
मूलांक 4 के लोग अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते हैं, उन्हें अपने घर की रानी बनाकर रखते हैं. इसके अलावा, ये अपने परिवार के साथ अपने ससुराल के लोगों का भी बेहद ख्याल रखते हैं.
मूलांक 4 के लोग अपने रिश्तों को बहुत अहमियत देते हैं. ये हर विचार पर दूसरों के मुकाबले अपनी अलग राय रखते हैं. इसके अलावा, ये अपने परिवार और पत्नी के इजाजत से काम करना पसंद करते हैं.
मूलांक 4 के लोग अपनी पत्नी की हर जरूरतों को पूरा करते है. इसके अलावा, ये मीडिया, कला और हर क्षेत्र में ऊंचा मुकाम हासिल करते हैं.