Numerology: हर चुनौती को मात देने वाले होते हैं इस मूलांक के लोग, संघर्षों से नहीं घबराते

Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार, हर अंक का विशेष महत्व होता है जो व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य को प्रभावित करता है. अंक ज्योतिष में जन्मतिथि से मूलांक निकाला जाता है, जो 1 से 9 संख्या तक होती हैं. ऐसे में आज हम इस लेख में एक खास मूलांक के बारे में बताने जा रहें है, जो बहुत होशियार होते हैं.

By Priya Gupta | May 31, 2025 12:55 PM
an image

Numerology: अंक ज्योतिष एक ऐसी विद्या है जिसमें प्रत्येक अंक का अपना एक विशेष अर्थ और महत्व होता है. यह विद्या व्यक्ति के स्वभाव, व्यवहार और जीवन की दिशा को समझने में सहायक होती है. किसी भी व्यक्ति के भविष्य का अनुमान लगाने के लिए सबसे पहले उसकी जन्मतिथि के आधार पर मूलांक की गणना की जाती है. ये मूलांक 1 से 9 के बीच किसी भी अंक के रूप में होता है. अंक ज्योतिष के अनुसार, हर मूलांक का एक विशेष ग्रह होता है, जो व्यक्ति के जीवन पर गहरा असर डालता है. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में एक खास मूलांक के बारे में बताने जा रहें है, जिनके अंदर बहुत सारी खूबियां भरी होती हैं. तो चलिए जानते हैं इनके स्वभाव, करियर और लव लाइफ के बारे में विस्तार से. 

ये है मूलांक और जन्मतिथि 

  • अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने के 7, 16 और 25 को हुआ है, उनका मूलांक 7 निकलता है. मूलांक 7 का ग्रह स्वामी केतु होता है. 

यह भी पढ़ें- Numerology: इन 3 मूलांक वालों को मिलता है सच्चा प्यार, बना लेते हैं अपना जीवनसाथी 

  • जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने के 7, 16 और 25 को हुआ है, उनका मूलांक 7 निकलता है. मूलांक 7 के लोग बहुत मेहनती होते है. इसके अलावा, ये अपने परिवार वालों और दोस्तों का हमेशा ख्याल रखते है और उनकी हर जरूरतों का बहुत अच्छे से ख्याल रखते है. 
  • मूलांक 7 वाले लोग अपने हिसाब से जीवन जीना पसंद करते हैं. ये तुरंत किसी को अपने बातों से खुश कर देते हैं. इसके अलावा, इनको ऐशो आराम की जिंदगी बहुत पसंद होती हैं. 
  • मूलांक 7 के लोग अपनी मेहनत के दम पर करियर में ऊंचाईयां छूते हैं और समाज में बहुत सम्मान पाते हैं. इइसके अलवां ये लोग के अंदर आत्मविश्वास कूट-कूट कर भरा होता है. कठिन समय में भी ये लोग कभी घबराते नहीं है, बल्कि अपने मन और दिमाग को शांति बनाएं रखते हैं. 

यह भी पढ़ें- Numerology: जन्म से होशियार होते हैं इन 4 तारीखों में जन्मे बच्चे, कभी नहीं भूलते एक बार देखी हुई चीज

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version