मूलांक 1
अगर आपका मूलांक 1 है तो आपको हमेशा कोशिश करनी चाहिए कि आप एक ऐसे व्यक्ति को अपने लाइफ पार्टनर के तौर पर चुनें जिसका मूलांक 2, 3, 7 या फिर 9 हो. इस मूलांक के लोग आपके लिए सबसे परफेक्ट साबित हो सकते हैं.
मूलांक 2
अगर आपका मूलांक 2 है तो आपको 1, 3, 4 या फिर 6 मूलांक वाले इंसान को एक लाइफ पार्टनर के तौर पर चुनना चाहिए. इन लोगों की जोड़ी आपके साथ बेहद ही खूबसूरत लगती है.
ये भी पढ़ें: Numerology: जीवन हो जाएगा बर्बाद अगर इन तारीखों में जन्मे लोगों से कर ली शादी, दुख और तकलीफ के साथ पड़ेगा जीना
ये भी पढ़ें: Numerology: पर्वत की तरह अपने बातों पर अड़े रहते हैं इस मूलांक के लोग, मुसीबतों का डटकर करते हैं सामना
मूलांक 3
अगर आपका मूलांक 3 है तो ऐसे में आपको एक ऐसे इंसान का चुनाव करना चाहिए जिसका मूलांक 1, 2, 5 या फिर 7 में से हो. आपको भूलकर भी ऐसे इंसान को नहीं चुनना चाहिए जिसका मूलांक 4 या फिर 8 हो.
मूलांक 4
मूलांक 4 वालों के लिए मूलांक 1, 2, 7 और 9 मूलांक के लोगों को सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है. आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप इन्हीं मूलांक में से अपने लिए एक लाइफ पार्टनर चुनें.
मूलांक 5
अब बात करें मूलांक 5 की तो इनके लिए सबसे परफेक्ट 1, 3, 6, 7, 8 और 9 मूलांक वाले लोगों की जोड़ी बनती है. जब आप इनमें से किसी मूलांक के व्यक्ति से विवाह करते हैं तो आपका जीवन अच्छा बीतता है.
ये भी पढ़ें: Numerology: अरबों की संपत्ति के मालिक बनते हैं इस मूलांक के लोग, जीवन में नहीं रहती किसी चीज की कमी
मूलांक 6
अगर आपका मूलांक 6 है तो आपको अपने लिए 2, 3, 4, 5 और 6 मूलांक के लोगों में से अपने लिए एक पार्टनर चुनना चाहिए. ये लोग आपके लिए सबसे ज्यादा उत्तम माने जाते हैं.
मूलांक 7
अगर आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जिनका मूलांक 7 है तो आपको अपने लिए एक पार्टनर के तौर पर 2, 3, 5, 6 और 8 मूलांक के लोगों में से किसी एक को चुनना चाहिए। इन लोगों के साथ आपकी जोड़ी अच्छी बनती है.
मूलांक 8
अगर आपका मूलांक 8 है तो ऐसे में आपको अपने लिए 2, 4 , 5, 7 और 9 मूलांक के व्यक्ति को अपने लिए एक पार्टनर के तौर पर चुनना चाहिए. इन लोगों के साथ अगर आपकी शादी होती है तो आपका जीवन सुखद बीतता है.
मूलांक 9
मूलांक 9 वाले लोगों को अपने लिए 2, 3, 4, 5, 6 और 8 मूलांक के लोगों को अपने पार्टनर के तौर पर चुनना चाहिए. इन लोगों से आपकी शादी होने पर आपका जीवन काफी बेहतर बीतता है.
ये भी पढ़ें: Numerology: इस मूलांक के लोगों की अचानक से बदलती है तकदीर, 30 की उम्र के बाद चमक जाता है भाग्य
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है