Numerology: राजनीति में कामयाब होते हैं इस मूलांक के लोग, कूट-कूट के भरा होता है नेता के गुण

Numerology: इस मूलांक के लोग बहुत ही निडर और साहसी स्वभाव के होते हैं. साथ ही ये बहुत ही स्वाभिमानी इंसान होते हैं.

By Shashank Baranwal | February 13, 2025 5:55 AM
feature

Numerology: जिस तरह हाथ की रेखाओं से व्यक्ति के भविष्य का अनुमान लगाया जाता है, उसी तरह जन्म की तारीख से उसके हाव भाव, चरित्र और तकदीर की गणना किया जा सकता है, क्योंकि हर संख्या की अपनी एक अलग खासियत होती है. इसके लिए हमें अंक ज्योतिष शास्त्र का सहारा लेना पड़ता है. इसी शास्त्र के माध्यम से जन्म की तारीख से मूलांक निकाला जाता है, जो कि 1 से 9 की संख्या के बीच का कोई भी अंक निकल सकता है. साथ ही हर अंक का अपना एक ग्रह स्वामी होता है, जो कि व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण किरदार निभाती हैं. ऐसे में आज हम उस मूलांक के लोगों की बात करने वाले हैं, जो कि साहस और स्वाभिमान जैसे गुणों से भरपूर होते हैं.

यह भी पढ़ें- Numerology: इन तारीख को जन्मे लोगों की हो सकती है दो-दो शादी, लव लाइफ में हो जाते हैं फेल

यह भी पढ़ें- Numerology: रोमांटिक मिजाज के होते हैं इस तारीख में जन्मे लोग, जीते हैं लग्जरी लाइफ

जानें किस मूलांक के हैं ये लोग

जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने के 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ होता है, तो उनका मूलांक 1 निकलता है. इस मूलांक में जन्मे लोगों का ग्रह स्वामी सूर्य होता है. ऐसे में आइए इस तारीख में जन्मे लोगों की खासियत और कमजोरियों के बारे में जानते हैं.

मूलांक 1 वाले लोगों की खासियत

  • सूर्य देव ग्रह स्वामी होने की वजह से इन लोगों में ऊर्जा कूट-कूट के भरा होता है. साथ ही ये निडर, साहसी और स्वाभिमानी प्रकृति के व्यक्ति होते हैं. इसी वजह से इन लोगों को किसी के नीचे काम करना पसंद नहीं होता है.
  • मूलांक 1 में जन्मे लोग किसी भी काम को बड़ी लगन के साथ करते हैं. जो भी काम इनके जिम्मे आता है, उसे खत्म करके ही मानते हैं.
  • इस मूलांक में जन्मे लोग बहुत ही प्रभावी व्यक्तित्व वाले होते हैं. दूसरों पर ये अपनी छाप आसानी से छोड़ने में कामयाब हो जाते हैं. सोशल मीडिया के दौर में ये एक अच्छे इंफ्लुएंसर बन सकते हैं.
  • जिन लोगों का जन्म इस मूलांक में हुआ होता है, उनमें लीडिंग क्वालिटी होती है. ये टीम को आसानी से लीड कर सकते हैं. इसके अलावा, अपनी टीम से आसानी से काम निकलवाने में भी माहिर होते हैं. ये लोग राजनीति और प्रशासन में बहुत जल्द सफलता हासिल कर लेते हैं.
  • इस मूलांक के लोगों की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी होती है. ये बहुत ही शान-शौकत से जीना पसंद करते हैं. इनका प्रेम संबंध स्थायी होता है.

मूलांक 1 वाले लोगों की कमजोरियां

  • मूलांक 1 वाले लोगों को शुरुआती जीवन में बहुत संघर्ष होता है. इन्हें किसी भी चीज को हासिल करने के लिए संघर्ष के दौर से गुजरना ही पड़ता है.
  • इस मूलांक में जन्मे लोगों को कई स्वास्थ्य समस्याओं से गुजरना पड़ता है. इन्हें अक्सर आंखों की समस्या, माइग्रेन, सिर दर्द और हड्डियों के दर्द की समस्या बनी रहती है.
  • ये लोग सत्ता और शक्ति दोनों से प्यार करते हैं, जो कि इनके लिए कई बार घातक बन जाती है.

यह भी पढ़ें- Numerology: निश्छल स्वभाव के होते हैं इस तारीख में जन्मे लोग, शनि देव की बरसती है विशेष कृपा

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version