Numerology: धर्म से जुड़े लेकिन रूढ़िवादिता से दूर होते हैं इस मूलांक के लोग
Numerology: इस मूलांक के लोग दूसरों के मन की बात बिना बताए ही समझ जाते हैं. इन लोगों को सपने भी दूसरों की अपेक्षा बहुत अद्भुत तरीके के आते हैं.
By Shashank Baranwal | April 13, 2025 2:20 PM
Numerology: अंक ज्योतिष एक ऐसा शास्त्र है, जिसमें संख्याओं के जरिए किसी व्यक्ति के जीवन के रहस्यों को समझा जा सकता है. हर अंक का अपना एक अलग महत्व और असर होता है, जो व्यक्ति के स्वभाव, व्यक्तित्व, भविष्य और जीवन की दिशा को प्रभावित करता है. ये संख्याएं हमें यह जानने में मदद करती हैं कि हमारे भीतर कैसी खूबियां हैं, किस दिशा में हमें आगे बढ़ना चाहिए और किस चीज से सावधान रहना है. इस प्रक्रिया की शुरुआत जन्मतिथि से मूलांक निकालने से होती है, जो 1 से 9 के बीच कोई भी संख्या हो सकती है. हर मूलांक का एक ग्रह स्वामी होता है, जो उस व्यक्ति के जीवन पर विशेष प्रभाव डालता है. ऐसे में आज हम उस मूलांक के लोगों की बात करने वाले हैं, जो कि खोजी किस्म के होते हैं.
जानें मूलांक
किसी भी महीने के 7, 16 और 25 तारीख को जन्में लोगों का मूलांक अंक ज्योतिष के मुताबिक 7 निकलता है. इस मूलांक का ग्रह स्वामी केतु होते हैं. ग्रह की वजह से ये लोग बहुत ही ज्यादा आध्यात्मिक, रहस्यवादी और आत्मनिरीक्षण प्रवृत्ति के होते हैं. ऐसे में आइए इस मूलांक में जन्मे लोगों के स्वभाव के बारे में जानते हैं.
इस मूलांक में जन्मे लोग बहुत ही ज्यादा कल्पनाशील होते हैं. यही वजह है कि ये लोग बहुत ही ज्यादा भावुक होते हैं.
मूलांक 7 में जन्मे लोग चित्रकला और कविता में यह लोग विशेष सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
इस मूलांक में जन्मे लोगों बहुत ही धार्मिक होते हैं. यही वजह है कि इन लोगों का स्वभाव कुछ असाधारण रहता है. इसके अलावा, ये लोग धार्मिक मामलों में रूढ़िवादी विचारों को नहीं मानते हैं.
इस मूलांक के लोग दूसरों के मन की बात बिना बताए ही समझ जाते हैं. इन लोगों को सपने भी दूसरों की अपेक्षा बहुत अद्भुत तरीके के आते हैं.