Numerology: बीवी के गुलाम होते हैं इन 4 तारीखों में जन्में लड़के, हर फैसले पर चलती है पत्नी की मर्जी
Numerology: आज हम उन खास तारीखों में जन्में पुरुषों के बारे में जानेंगे, जिन्हें अक्सर मजाक में बीवी का गुलाम कहा जाता है. इन लोगों की खासियत होती है कि ये हर छोटे-बड़े फैसले में अपनी पत्नी की राय लेना जरूरी समझते हैं.
By Priya Gupta | June 28, 2025 12:38 PM
Numerology: अंक ज्योतिष एक प्राचीन विद्या है, जिसके जरिए संख्याओं के माध्यम से व्यक्ति के जीवन के रहस्यों को जाना जाता है. इसमें जन्मतिथि के अंकों को जोड़कर एक विशेष अंक निकाला जाता है, जिसे मूलांक कहा जाता है. मान्यता है कि मूलांक किसी ग्रह से जुड़ा होता है और यह व्यक्ति के स्वभाव, सोच, व्यक्तित्व और भविष्य पर प्रभाव डालता है. ऐसे में हर व्यक्ति के जन्मांक से उसके करियर और दिलचस्पी के बारे में अच्छे से अंदाजा लगाया जा सकता है. आज इस आर्टकिल में उन तारीखों में जन्में लोगों के बारे में बात करेंगे, जिन्हें बीवी का गुलाम कहा जाता है.
ये है मूलांक और ग्रह
अंक ज्योतिष के अनुसार जिन व्यक्तियों का जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को होता है, उनका मूलांक 2 माना जाता है। मूलांक 2 का संबंध चंद्रमा से होता है, इसलिए ऐसे लोग भावुक, संवेदनशील और रचनात्मक स्वभाव के होते हैं.
जिन लोगों का जन्म मूलांक 2 में होता है, वे अपने पत्नी के प्रति बहुत ही समर्पित होते हैं. हर काम में पत्नी से जरूर राय मशवरा लेते हैं. यही वजह है कि लोग इस मूलांक के लड़कों को बीवी का गुलाम कहते हैं.
इस मूलांक में जन्मे लोग बेहद रचनात्मक और कल्पनाशील होते हैं. इनकी सबसे अधिक रुचि कला, साहित्य, संगीत और रचनात्मक क्षेत्रों में होती है. ये लोग अपनी भावनाओं को खूबसूरती से शब्दों और कलाओं के जरिए व्यक्त करते हैं.
मूलांक 2 वाले व्यक्तियों का स्वभाव बेहद शांत और संवेदनशील होता है. ये लोग अपने व्यवहार में विनम्र और सहयोगी प्रवृत्ति के होते हैं. इनके भीतर दूसरों की भावनाओं को समझने की अद्भुत क्षमता होती है. यही वजह है कि ये समाज में आसानी से लोगों के बीच लोकप्रिय हो जाते हैं.