हर कार्य में पाते हैं सफलता
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों का जन्म 9, 18 या 27 तारीख को होता है उनका मूलांक 9 होता है और इस अंक का स्वामी मंगल है. मंगल के प्रभाव से यह लोग अत्यधिक ऊर्जावान होते हैं और किसी भी कार्य में सफलता प्राप्त कर लेते हैं.
होते हैं तेज बुद्धिवाले
मूलांक 9 वाले लोग बहुत तेज बुद्धि के होते हैं. इस विशेषता के कारण वे किसी भी काम में माहिर होते हैं और पैसों को अर्जित करने में हमेशा आगे रहते हैं. इनके पास हमेशा अपार संपत्ति होती है और कभी भी पैसों की कमी नहीं होती है.
स्वभाव से होते हैं आत्मविश्वासी और निडर
इनकी विशेषता यह है कि ये लोग स्वभाव से निडर और आत्मविश्वासी होते हैं. मंगल का प्रभाव होने के कारण इनका स्वभाव कभी-कभी गुस्सैल और दबंग होता है जो उन्हें व्यवसाय में सफलता दिलाने में मदद करता है. अगर ये लोग कृषि के क्षेत्र से जुड़ी गतिविधियों में भाग लें तो उन्हें विशेष लाभ होता है और वे मुनाफा कमाते हैं.
Also Read : Numerology: बेहद भाग्यशाली होते हैं ये तीन मूलांक वाले लोग, जो पाते हैं अपार दौलत और शोहरत
मंगलवार को हनुमान चालीसा का करें पाठ
मूलांक 9 वाले लोगों को मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए.इस दिन लाल या नारंगी रंग के कपड़े पहनने से भी उन्हें शुभ परिणाम मिलते हैं. इसके अलावा इस दिन अपने शुभ कार्यों की शुरुआत करना भी अच्छा होता है.इस प्रकार यदि आप मूलांक 9 वाले हैं तो सही दिशा में कदम बढ़ाकर आप अपने जीवन को और भी बेहतर बना सकते हैं.
Also Read : Numerology: इस मूलांक के लोगों पर शनि की कृपा से बदलती है किस्मत,धन-दौलत से होते हैं संपन्न
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.