Odor Removal Tips: बारिश के दिनों में गीले कपड़ों से आ रही गंदी बदबू? घबराएं नहीं, छुटकारा पाने के लिए करें इन चीजों का इस्तेमाल
Odor Removal Tips:अगर बारिश के दिनों में धूप न मिलने की वजह से आपके कपड़े से भी गंदी बदबू आ रही है तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको इससे छुटकारा पाने के कई तरीके पता चलने वाले हैं. चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.
By Saurabh Poddar | July 8, 2025 3:39 PM
Odor Removal Tips: अगर बारिश के इन दिनों में धूप न मिलने की वजह से आपके कपड़ों से गंदी या फिर सीलन की बदबू आ रही है तो अब आपको चिंता करने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है. बारिश के इन दिनों में ऐसा होना आम बात है और आप इकलौते ऐसे नहीं हैं जिसे इस समस्या से जूझना पड़ रहा है. आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं या फिर कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल करके आप कपड़े से आने वाली इस गंदी सीलन की बदबू से काफी आसानी से छुटकारा पा सकते हैं. चलिए जानते हैं विस्तार से.
वाइट विनेगर का करें इस्तेमाल
कपड़ों से आ रही गंदी सीलन की बदबू से छुटकारा पाने के लिए आप वाइट विनेगर का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको धोने से पहले कपड़ों को विनेगर के पानी में भिगोकर रख देना है और इसके बाद साबुन या फिर सर्फ का इस्तेमाल कर इसे धो लेना है. ऐसा करने से कपड़ों से आने वाली गंदी बदबू से आपको छुटकारा मिल सकता है.
अगर आप चाहते हैं कि बारिश के इन दिनों में आपके गीले कपड़ों से गंदी बदबू न आए तो ऐसे में आपको धोने से पहले पानी में सर्फ के साथ थोड़ा सा बेकिंग सोडा भी मिला लेना है. जब आप ऐसा करते हैं तो आपके कपड़ों से गंदी बदबू नहीं आती है.
परफ्यूम और नेप्थलीन बॉल्स भी फायदेमंद
बारिश के दिनों में कपड़ों से आने वाली गंदी सीलन की बदबू से छुटकारा पाने में परफ्यूम और नेप्थलीन बॉल्स आपकी काफी मदद कर सकते हैं. इसके लिए आपको नेप्थलीन बॉल्स को उस जगह पर रख जहां पर आप सभी कपड़ों को रखते हैं.