Office Wearing Outfit Ideas: अगर आप भी रोजाना ऑफिस जाने के लिए ऐसे आउटफिट की तलाश में हैं जो न केवल स्टाइलिश बल्कि पहनने में भी आरामदायक हो, तो Co-ord सेट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. यह न केवल आपको एक एलिगेंट लुक देता है बल्कि ऑफिस अप्रोप्रियेट भी होता है. ट्रेंडी और क्लासी को-ऑर्ड सेट्स में आजकल कई नए डिजाइन मार्केट में उपलब्ध हैं.
Office Wearing Co-ord Set: बेहद ही क्लासी और कॉंफी लुक देते हैं ये Co-ord सेट
1. ओवरसाइज कुर्ता विद फ्लेयर्ड पैंट
अगर आप कंफर्ट और स्टाइल दोनों चाहती हैं, तो ओवरसाइज कुर्ता के साथ फ्लेयर्ड पैंट एक बढ़िया ऑप्शन है. यह आपको एक सोफिस्टिकेटेड और फॉर्मल लुक देता है. इसे न्यूट्रल कलर और मिनिमल एक्सेसरीज के साथ पेयर करें.
2. फंकी कुर्ता विद पलाज़ो
अगर आप अपने ऑफिस लुक में थोड़ा फंकी ट्विस्ट चाहती हैं, तो प्रिंटेड या एम्ब्रॉयडरी वाले कुर्ते को पलाज़ो के साथ ट्राई करें. यह न केवल कम्फर्टेबल बल्कि बेहद स्टाइलिश भी लगता है. इसे आप ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी के साथ पेयर कर सकती हैं.
Also Read: Gharara Suit Design: देखें घरारा के लेटेस्ट डिजाइन और पाएं परफेक्ट लुक
3. ए-लाइन को-ऑर्ड सेट
स्ट्रक्चर्ड और एलिगेंट लुक के लिए ए-लाइन को-ऑर्ड सेट परफेक्ट चॉइस है. यह सेट आपको प्रोफेशनल और क्लासी अपीयरेंस देगा. ऑफिस मीटिंग्स या प्रेजेंटेशन के लिए यह लुक बेहतरीन रहेगा.
Also Read: Kriti Sanon Inspired Party Wear Saree: कृति सेनन के ये लुक बनाएंगे आपको पार्टी में सबसे खास
4. इंडो-वेस्टर्न लुक
अगर आप फ्यूज़न लुक चाहती हैं, तो इंडो-वेस्टर्न को-ऑर्ड सेट परफेक्ट रहेगा. जैकेट स्टाइल कुर्ता या ट्यूनिक के साथ ट्राउजर पैंट का कॉम्बिनेशन आपको एक स्टाइलिश ऑफिस लुक देगा.
5. वी-नेक कुर्ता स्टाइल
वी-नेक कुर्ता स्टाइलिश और एलिगेंट लुक देने के लिए बेस्ट है. यह स्टाइल आपकी पर्सनैलिटी को और निखारता है और आपको एक स्मार्ट प्रोफेशनल लुक देता है. इसे स्टेटमेंट इयररिंग्स और हील्स के साथ पेयर करें.
Also Read:Rashmika Saree Look For Wedding: श्रीवल्ली के ये साड़ी लुक्स करें ट्राय, दिखें बिल्कुल परफेक्ट
6. नी-लेंथ कुर्ता
अगर आप कुर्ते के साथ सिंपल और एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो नी-लेंथ कुर्ता बेस्ट रहेगा. इसे ट्राउजर या लेगिंग्स के साथ पेयर करें और ऑफिस-फ्रेंडली एक्सेसरीज जोड़ें.
अगर आप अपने ऑफिस लुक को अपग्रेड करना चाहती हैं तो इन को-ऑर्ड सेट्स को अपनी वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें. ये आपको न सिर्फ क्लासी बल्कि पूरे दिन कंफर्टेबल भी रखेंगे.
Also Read: Sleeveless Suit Fashion: ये डिजाइनर स्लीवलेस सूट लगेंगे बेहद खूबसूरत, देखें ये लेटेस्ट डिजाइन
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई