Oily Skin Tips: ऑइली स्किन से छुटकारा देंगे ये घरेलू उपाय
Oily Skin Tips: अगर आपकी स्किन भी ऑइली है और इस कारण आप बहुत परेशान रहते हैं, तो इस लेख में ऑइली स्किन से छुटकारा पाने के कुछ घरेलू उपाय बताए गए हैं, जो आपकी स्किन की देख-भाल करने में आपकी मदद करेंगे.
By Tanvi | August 9, 2024 7:30 PM
Oily Skin Tips: हर व्यक्ति चाहे वो महिला हो या पुरुष यह चाहता है कि उसकी स्किन एकदम साफ और ग्लोइंग दिखे और इसलिए वो जितना हो सके अपनी त्वचा का ख्याल भी रखता है, लेकिन स्किन केयर शुरू करने से पहले आपको अपनी स्किन टाइप का पता होना भी बहुत जरूरी होता है. स्किन टाइप के पता होने पर आप उस हिसाब से अपनी स्किन का ख्याल रख सकते हैं. इस लेख में आपको विशेष तौर से ऑइली स्किन के बारे में बतलाया गया है. जिन लोगों की स्किन ऑइली होती है, उन्हें पिंपल्स होने का खतरा भी ज्यादा होता है, इसलिए इस लेख में आपको यह भी बताने का प्रयास किया गया है कि अगर आपकी स्किन ज्यादा ऑइली है तो, किन घरेलू उपायों का इस्तेमाल करके आप अपने स्किन का ख्याल सकते हैं.
मुल्तानी मिट्टी का करें इस्तेमाल
मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल से आप अपनी ऑइली स्किन की अच्छी तरह से देखभाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको हफ्ते में दो बार मुल्तानी मिट्टी में 1 चम्मच गुलाब जल मिलाकर अपने चेहरे पर लगाना होगा. मुल्तानी मिट्टी आपके चेहरे से तेल की परत को हटाकर, स्किन को ड्राइ बनाने में मदद करती है.
अपने चेहरे को ज्यादा ऑइली होने से रोकने और ड्राइ बनाने के लिए आप नींबू के रस और चीनी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको नीबू के रस में थोड़ी चीनी मिलाकर 1 से 2 मिनट कर अपने चेहरे को स्क्रब करना है.
शहद और केला
केले को अच्छी तरह से मैश करके, शहद के साथ मिलाकर अपने चेहरे में 10 से 15 मिनट तक लगाए रखें. उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें. ऐसा करने से स्किन से ऑइल की परत हट जाती है और स्किन ड्राइ हो जाती है.