Old Saree Reuse: पुरानी साड़ियों का कुछ ऐसे करें इस्तेमाल, पड़ोसी हो जाएंगे हैरान 

Old Saree Reuse: यादों का पिटारा होती है वो सड़ियां जो कहीं न कहीं बक्से में बंद होता है आइए आपको बताते हैं कि उन साड़ियों का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं. जो आपके साथ रहेगी और आप उनसे दूर भी नहीं होंगे.

By Prerna | July 1, 2025 9:28 AM
an image

 Old Saree Reuse:  घर में कई सारी इसी साड़ी होती है जिसे पहनने का मन नहीं करता है लेकिन फेकने का मन भी नहीं करता है. वो साड़ी किसी की गिफ्ट कि हुई होती है, या फिर कहीं खास जगह से ली हुई. यादों का पिटारा होती है वो सड़ियां जो कहीं न कहीं बक्से में बंद होता है आइए आपको बताते हैं कि उन साड़ियों  का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं. जो आपके साथ रहेगी और आप उनसे दूर भी नहीं होंगे. 

नई ड्रेस में बदले 

साड़ी को साड़ी की तरह पहनने के मन नहीं है तो उसे आप किसी नहीं तरह से बदल कर पहन सकते हैं. इसका आप स्कर्ट, सूट, कॉर्ड-सएट, जंपसूट ये बनवा सकते हैं. ऐसे करने से कई बार साड़ी आपके पास रहती है और उसका इस्तेमाल आप अपने उपयोग में आने वाली चीज के लिये कर पाते हैं. 

डोर मेट बनाए 

कई बार साड़ी बहुत पुरानी हो जाती है इससे कोई नई ड्रेस नहीं बनवाई जा सकती है. ऐसे में आप उस साड़ी से घर के दरवाजे के लिये डोर मेट बना सकते हैं. खूबसूरतात साड़ी कप तो डोर मेट और भी ज्यादा खूबसूरत लगेगा. जितना घर का दरवाजा सजा हुआ होगा उतना ही घर खूबसूरत लगेगा. 

थैला बनाए 

मार्केट जाने के समय में प्लास्टिक का इस्तेमाल करना बहुत से लोगों को नहीं पसंद होता है. ऐसे में आप साड़ी से थैला बनवा सकते हैं जिससे कि प्लास्टिक इस्तेमाल करने से आप बच जाएंगे और सही तरीके से साड़ी का भी इस्तेमाल हो जाएगा. 

पर्दा बनाए

अगर साड़ी नेट की है तो इससे आप दराज एक परदे बना सकते हैं. ये देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है और नेट का होने के कारण दराज में क्या समान रखा हुआ है ये भी पता चल जाता है.

यह भी पढ़ें: Sawan 2025: साड़ी से लेकर मेकअप तक, मायके जाते वक्त नई दुल्हनें अपनाएं ये स्टनिंग लुक

यह भी पढ़ें: Ready To Wear Saree: 2 मिनट में पहनें और छा जाएं, सावन के लिए बेस्ट है रेडी-टू-वियर साड़ी लुक्स

यह भी पढ़ें: प्यार से हाथों में पहनेगी साजन के नाम के कंगन, हर तो कोई करेगा तारीफ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version