Onam Special Train: ओणम पर चलेंगी ये स्पेशल ट्रेन, जानें किन राज्यों को मिलेगा फायदा
Onam Special Train: इस लेख में आपको ओणम स्पेशल ट्रेन से संबंधित जानकारी दी जा रही हैं, जिसमें आपको यह बताया जा रह है कि इस फैसले से किन-किन राज्यों को फायदा होगा और ये ट्रेन किन-किन स्टेशनों पर रुकेगी.
By Tanvi | September 11, 2024 1:42 PM
Onam Special Train: दक्षिण भारत में मुख्य रूप से मनाया जाने वाला ओणम का त्योहार इस साल 6 सितंबर से 15 सितंबर तक मनाया जाएगा, जिसे मनाने के लिए कई लोग अपने घर जाते हैं और इस दौरान रेल से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या भी बढ़ जाती है. यात्रियों की इसी समस्या को कम करने के लिए दक्षिण रेलवे ने ओणम स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इस लेख में आपको ओणम स्पेशल ट्रेन से संबंधित जानकारी दी जा रही हैं, जिसमें आपको यह बताया जा रह है कि इस फैसले से किन-किन राज्यों को फायदा होगा और ये ट्रेन किन-किन स्टेशनों पर रुकेगी.
किन-किन स्टेशनों को होगा फायदा?
ओणम स्पेशल ट्रेन से हुबली, केचुवेली और केरल को फायदा होगा. इस ट्रेन में एसी क्लास के साथ सामान्य कोच भी रहेंगे. इस ट्रेन में कुल मिलाकर 20 कोच रहेंगे, जिसमें 2 कोच सेकेंड एसी के, 4 कोच थर्ड एसी के और 2 सामान्य कोच भी शामिल रहेंगे. यह ट्रेन विशेष रूप से ओणम पर चलाई जा रही है, इसलिए यात्रियों को इसका फायदा केवल कुछ दिनों के लिए मिलेगा.
ओणम त्योहार पर चलाई जाने वाली यह स्पेशल ट्रेन हावेरी, राणेबेन्नूर, हरिहर, दावणगेरे, बीरूर, अरसीकेरे, तुमकूर, चिकबनावर, एसएमवीटी, बेंगलुरु, कृष्णराजपुरम, बंगारपेट, सेलम, इरोड, तिरुप्पुर, कोयंबटूर. पलक्कड़, त्रिशूर, अलुवा, एर्नाकुलम टाउन, कोट्टायम, तिरुवल्ला, चेंगन्नूर, कायनकुलम और कोल्लम स्टॉप पर रूकेगी.
कब चलेगी ट्रेन?
ये स्पेशल ट्रेन जिसका नंबर 07333/07334 है, हुबली से कोचुवेली तक चलेगी. इस ट्रेन का नाम हुबली स्पेशल ट्रेन रखा है. ट्रेन नंबर 07333, 13 सिंतबर को सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर हुबली से चलना शुरू होगी और अगली सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर कोचुवेली पहुंचा देगी.