स्वयं को जानें, ओशो के मार्गदर्शन से आत्मज्ञान की ओर बढ़ें
Osho Quotes: ओशो मानते थे कि असली आनंद, प्रेम और शांति बाहर नहीं, हमारे भीतर बसती है. उनके विचार परंपराओं से परे हैं, जो व्यक्ति को स्वतंत्र सोच, प्रेमपूर्ण जीवन और जागरूकता की ओर ले जाते हैं.
By Shashank Baranwal | April 20, 2025 1:58 PM
Osho Quotes: ओशो न सिर्फ आध्यात्मिकता बल्कि विचारों की क्रांति के प्रतीक माने जाते हैं. मध्य प्रदेश के रायसेन में जन्मे ओशो ने बचपन से ही जीवन को अलग दृष्टिकोण से देखना शुरू किया था. उन्होंने दर्शनशास्त्र में पढ़ाई की, लेकिन उनका असली आकर्षण ध्यान, आत्म-खोज का था. ओशो मानते थे कि असली आनंद, प्रेम और शांति बाहर नहीं, हमारे भीतर बसती है. उनके विचार परंपराओं से परे हैं, जो व्यक्ति को स्वतंत्र सोच, प्रेमपूर्ण जीवन और जागरूकता की ओर ले जाते हैं. आज भी उनके शब्द लोगों को भीतर झांकने और जीवन को नये नजरिए से समझने की प्रेरणा देते हैं.
ओशो के मोटिवेशन कोट्स (Osho Motivational Quotes)
खुद पर ध्यान केंद्रित करें, भीतर झांकें, जिसे आप बाहर खोज रहे हैं, वह अंदर ही मौजूद है. आत्मज्ञान और शांति का असली स्रोत आपके भीतर ही छिपा है.
ओशो कहते हैं, जीवन कोई हल करने वाली समस्या नहीं, बल्कि एक रहस्य है जिसे जीना और महसूस करना चाहिए. यही जीवन का सार और असली उद्देश्य है.
ओशो मानते थे कि खुद को जैसा हैं वैसा अपनाना ही असली चमत्कार है. आत्म-स्वीकृति से ही आत्म-संतोष और सच्ची आंतरिक शांति मिलती है.
आपकी असली जिम्मेदारी है अपने भीतर के सच्चे स्वरूप को पहचानना और उसी के अनुसार जीना. अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनें, क्योंकि वही आपका सबसे सच्चा मार्गदर्शक है.
ओशो कहते थे कि डर का सामना करो, उसके पार जाओ, तब पता चलेगा कि वह तो बस एक भ्रम था. डर से मुक्त होने का रास्ता, उससे होकर ही गुजरता है.
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.