Osho Quotes: ओशो का असली नाम रजनीश था. वे एक मशहूर आध्यात्मिक गुरु थे. वे अपने अलग और साफ-सपाट विचारों के लिए जाने जाते थे. ओशो ने लोगों को सिखाया कि ध्यान, जागरूकता और प्रेम से जीवन को बेहतर बनाया जा सकता है. उन्होंने पुराने धर्मों की कुछ बातों से अलग राय रखी, इसलिए कई बार विवादों में भी रहे. उनकी एक किताब ‘संभोग से समाधि की ओर’ बहुत मशहूर हुई, जिसमें उन्होंने यौन इच्छाओं को समझने और स्वीकार करने की बात की. 19 जनवरी 1990 को उन्होंने पुणे के अपने आश्रम में देह छोड़ दी. लेकिन उनके विचार आज भी लाखों लोगों को जीने की नई राह दिखाते हैं. ऐसे में आइए उनकी इस विवादित किताब से कुछ चुनिंदा विचारों को जानते हैं कि ओशो का यौन इच्छा यानी ‘काम’ को लेकर उनकी क्या विचार थे.
संबंधित खबर
और खबरें