Oversized Scrunchies: मिनटों में पाएं ग्लैमरस लुक, हर दिन बनाएं नया हेयरस्टाइल
Oversized Scrunchies: फैशन और कम्फर्ट का बेहतरीन मेल. जानिए कैसे ये हेयर एक्सेसरीज मिनटों में आपके बालों को देंगा ग्लैमरस टच.
By Shinki Singh | June 5, 2025 4:21 PM
Oversized Scrunchies: आज की फास्ट लाइफस्टाइल में हेयरस्टाइलिंग के लिए घंटों का समय निकालना हर किसी के बस की बात नहीं है. लेकिन अच्छी बात ये है कि अब ट्रेंड में हैं ऐसी हेयर एक्सेसरीज जो मिनटों में आपके लुक को बना दें स्टाइलिश और परफेक्ट. सिल्क, साटन, वेलवेट जैसे मुलायम और वॉल्यूमिनस फैब्रिक से बने ये बड़े स्क्रंचीज न केवल आपके हेयरस्टाइल को परफेक्ट बनाते हैं बल्कि आपके बालों को नुकसान भी नहीं पहुंचाती है.
ओवरसाइज्ड स्क्रंचीज से बना सकते हैं ये हेयरस्टाइल
हाई पोनीटेल: अपने बालों को ऊपर उठाकर एक हाई पोनीटेल बनाएं और फिर अपनी पसंदीदा ओवरसाइज्ड स्क्रंची से उसे सिक्योर कर लें.
कैजुअल बन: बालों को एक लूज बन में लपेटें और फिर स्क्रंची से बांध लें. आप कुछ बालों की लटें सामने निकाल सकती हैं ताकि लुक और भी सॉफ्ट लगे.
हाफ-अप, हाफ-डाउन: सामने के बालों को ऊपर उठा कर स्क्रंची से बांध लें और बाकी बालों को खुला छोड़ दें. यह एक बहुत ही प्यारा और आसान लुक है.
ब्रेडेड एंडिंग: अगर आपको चोटी बनाना पसंद है तो चोटी के आखिर में एक ओवरसाइज्ड स्क्रंची लगाकर उसे एक नया ट्विस्ट दें.
ट्रेंडी और वर्सटाइल: ओवरसाइज्ड स्क्रंचीज आजकल बहुत ट्रेंड में हैं और हर आउटफिट के साथ मैच हो जाती हैं. चाहे वो कैज़ुअल हो या पार्टी वियर.