Paan Plant Gardening Tips: अब घर में लगाएं पान का पौधा, इन टिप्स की लें मदद 

Paan Plant Gardening Tips: आजकल कई लोग घर की बालकनी में गार्डनिंग करते हैं. ये घर की खूबसूरती को बढ़ा देती है. अगर आप भी घर पर पौधे लगाने की सोच रहे हैं तो पान की पौधे को लगा सकते हैं. तो आइए जानते हैं पान के पौधे को उगाने के टिप्स के बारे में.

By Sweta Vaidya | July 6, 2025 11:06 AM
an image

Paan Plant Gardening Tips: पान के पत्तों का इस्तेमाल कई चीजों में होता है. पूजा-पाठ में भी पान के पत्तों का इस्तेमाल होता है. इसकी मदद से कई तरह की डिश भी तैयार की जाती है. आप घर में ही पान के पौधे को लगा सकते हैं और घर में ताजे पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं पान के पौधे लगाने के बारे में. 

सही जगह चुने 

आप पान पत्तों को जमीन या गमले में लगाएं. इसकी बेल फैलती है इसलिए ये जमीन में अच्छे से बढ़ते हैं. अगर आपके पास जगह की कमी है तो आप इसे गमले में भी उगा सकते हैं. 

गमले का रखें ध्यान 

अगर आप गमले में पान के पौधे को लगा रहे हैं तो थोड़े गहरे गमले का इस्तेमाल करें. इस बात का ख्याल रखें की गमले से पानी की निकासी आसानी से हो सके. अगर पानी सही से नहीं निकल पाएगा तो पौधा खराब हो जाएगा. सही मिट्टी का इस्तेमाल पौधे को बढ़ने में मदद करता है. मिट्टी को आप तैयार करें. मिट्टी में आप गोबर के खाद या वर्मी कंपोस्ट को मिक्स करें. 

यह भी पढ़ें: Spinach Plant Gardening Tips: बालकनी में उगाएं ताजा पालक, इन टिप्स का करें इस्तेमाल

लगाने का तरीका 

आप पान की बेल से पौधे को उगा सकते हैं. आप पान की अच्छी कटिंग को लें और इसे तैयार किए हुए मिट्टी में लगा दें. मिट्टी को दबा दें. इस बात का ध्यान दें की ऊपर पत्तों वाला हिस्सा मिट्टी से बाहर हो. 

पानी और धूप का रखें ध्यान 

पौधे को सीधी धूप में रखने से बचें और टाइम पर पानी दें. ज्यादा पानी भी न डालें नहीं तो पौधे को नुकसान पहुंच सकता है. पौधे की ग्रोथ के लिए इसमें आप दो हफ्ते बाद खाद को डालें. पान का पौधा जब बड़ा होने लगे तो आप इसको सपोर्ट की जरूरत पड़ेगी. आप सपोर्ट के लिए लकड़ी का सहारा दें. 

यह भी पढ़ें: Chilli Plant Gardening Tips: इन आसान टिप्स से उगाएं हरी मिर्च

यह भी पढ़ें: Coriander Plant Gardening Tips: अब घर पर मिलेगा ताजा धनिया, इन तरीकों से उगाएं

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version