हथेली के रंग से जाने कैसी है सामने वाले कि पर्सनालिटी, जानें कितना आकर्षक है व्यक्तित्व

Know about nature through the colour of your palm: हस्तरेखा ज्योतिष में इंसान की हथेलियों के रंगों का अध्ययन करके भी इंसान के बारे में कई बातें बताई जाती हैं. आज हम बात करेंगे आपकी हथेली के रंगों के बारे में. हर किसी की हथेलियों का रंग अलग-अलग होता है

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2023 7:46 AM
an image

ज्योतिष शास्त्र की कई विधाओं में से एक है हस्तरेखा ज्योतिष जिसमें हाथों की रेखाओं का अध्ययन कर आपके भविष्य, स्वभाव, स्वास्थ्य, व्यवसाय आदि के बारे में बताया जाता है. इसी हस्तरेखा ज्योतिष में इंसान की हथेलियों के रंगों का अध्ययन करके भी इंसान के बारे में कई बातें बताई जाती हैं.

लाल रंग की हथेली

जिन लोगों की हथेली का रंग लाल होता है, साथ ही हथेली चमकदार और चिकनी दिखाई देती है तो उन लोगों पर महालक्ष्मी की विशेष कृपा होती है. ऐसे लोगों के जीवन में सभी सुख-सुविधाएं रहती हैं.ऐसी हथेली वाले लोगों को समाज में मान-सम्मान भी मिलता है. आमतौर पर ऐसी हथेली वाले लोग उच्च स्तरीय कार्य करते हैं

चमकदार सफेद रंग की हथेली

जिन लोगों की हथेली सफेद रंग की है और वह चमकदार है, सुंदर दिखाई देती है तो ऐसे लोगों का मन अध्यात्म की ओर होता है.

हल्का गुलाबी रंग की हथेली

ऐसे लोग घर-परिवार और समाज में अपने गुणों के कारण मान-सम्मान प्राप्त करते हैं. किसी भी कार्य को धैर्य और शांति के साथ पूर्ण करते हैं. इस प्रकार की हथेली वाले लोग हर हाल में हमेशा खुश रहते हैं.

हथेली पर दाग-धब्बे होना

यदि किसी व्यक्ति की हथेली पर दाग-धब्बे दिखाई देते हैं तो वे लोग नशे की लत के शिकार हो सकते हैं. ऐसे लोगों का जीवन सामान्यत: सुख-सुविधाओं के अभाव में व्यतीत होता है.

मटमैले रंग की हथेली

जिन लोगों की हथेली मटमैले रंग की होती है, वे जीवन में अधिकांश समय दरिद्रता का सामना करते हैं. धन की कमी के कारण ये लोग निराश हो जाते हैं. आमतौर पर ऐसे लोग कार्यों में झूठ का सहारा भी लेते हैं. इन्हें अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखना चाहिए.

हल्का पीला रंग की हथेली

यदि किसी स्त्री की हथेली का रंग पीला है तो वह पुरुष की ओर जल्दी आकर्षित हो जाती है और यदि किसी पुरुष की हथेली का रंग पीला है तो वह किसी स्त्री की ओर जल्दी आकर्षित हो जाता है. इस प्रकार की हथेली वाले लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां रखनी चाहिए. खान-पान में किसी भी प्रकार की असावधानी, इन्हें बहुत जल्दी बीमारी कर सकती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version