Panchamrit Recipe: भोलेनाथ को प्रिय पंचामृत से करें रुद्राभिषेक, जानें आसान रेसिपी
Panchamrit Recipe: अगर आप भी इस सावन भगवान शिव का आशीर्वाद पाना चाहते हैं और घर पर शुद्ध व पवित्र पंचामृत बनाना चाहते है तो यह पंचामृत रेसिपी आपके लिए ही है.
By Shinki Singh | July 14, 2025 5:56 PM
Panchamrit Recipe: सावन का महीना शुरु हाेते ही भगवान शिव की पूजा-अर्चना शुरु हो जाती है. भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के पूजा किए जाते हैं जिनमें रुद्राभिषेक प्रमुख है. रुद्राभिषेक में पंचामृत का उपयोग अनिवार्य माना जाता है. यह सिर्फ एक प्रसाद नहीं बल्कि पांच पवित्र सामग्रियों का मिश्रण है जो भगवान को अत्यंत प्रिय है. अगर आप भी इस सावन भगवान शिव का आशीर्वाद पाना चाहते हैं और घर पर शुद्ध व पवित्र पंचामृत बनाना चाहते है तो यह पंचामृत रेसिपी आपके लिए ही है. इसे बनाना बेहद आसान है और इसमें बहुत कम समय लगता है. तो आइए जानते हैं कैसे आप घर बैठे ही आसानी से भोलेनाथ को प्रिय यह पवित्र पंचामृत तैयार कर सकते हैं.
सामग्री
दूध: 1 कप (गाय का कच्चा दूध सबसे उत्तम माना जाता है)
दही: ½ कप (ताजा और गाढ़ा दही)
घी: 1 चम्मच (गाय का शुद्ध देसी घी)
शहद: 1 चम्मच
शक्कर: 2 चम्मच (या स्वादानुसार, पिसी हुई चीनी भी इस्तेमाल कर सकते हैं)
तुलसी के पत्ते: 4-5 (वैकल्पिक, लेकिन शुभ माने जाते हैं)
गंगाजल: 1-2 चम्मच (वैकल्पिक, शुद्धता के लिए)
मखाने या कटे हुए मेवे: 1-2 चम्मच (वैकल्पिक, स्वाद और सजावट के लिए)
बनाने की विधि
सामग्री मिलाएं: एक साफ और गहरे बर्तन में सबसे पहले दूध और दही डालें. इन्हें अच्छी तरह से मिलाएं ताकि कोई गुठली न रहे.
घी मिलाएं: अब इस मिश्रण में घी डालें और फिर से अच्छी तरह से मिलाएं.
शहद और शक्कर: इसके बाद शहद और शक्कर (या मिश्री) डालकर सभी सामग्री को तब तक चलाते रहें जब तक शक्कर पूरी तरह से घुल न जाए.
अंतिम स्पर्श: आखिर में इसमें तुलसी के पत्ते डालें. अगर आप चाहें तो इस समय गंगाजल भी मिला सकते हैं. स्वाद और सजावट के लिए कुछ बारीक कटे हुए मखाने या मेवे भी डाल सकते हैं.
परोसें: आपका पवित्र पंचामृत तैयार है. इसे भगवान शिव को रुद्राभिषेक के लिए अर्पित करें और फिर सभी भक्तों में प्रसाद के रूप में बांटें.