Paneer Bhurji Recipe : खाने और स्वाद में लगेगी टेस्टी ये पनीर भुर्जी, जानें विधि

Paneer Bhurji Recipe : अगर आप कुछ झटपट और टेस्टी खाना चाहते हैं, तो पनीर भुर्जी आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है. यह रेसिपी बनाने में आसान है.

By Ashi Goyal | May 3, 2025 5:22 PM
an image

Paneer Bhurji Recipe : अगर आप कुछ झटपट और टेस्टी खाना चाहते हैं, तो पनीर भुर्जी आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है. यह रेसिपी न केवल बनाने में आसान है, बल्कि प्रोटीन से भरपूर और हर उम्र के लोगों को पसंद आने वाली डिश भी है. चलिए जानते हैं इसे बनाने की आसान विधि:-

– सामग्री

पनीर – 200 ग्राम (कद्दूकस किया हुआ या हाथ से मसल लें)

प्याज – 1 बारीक कटा हुआ

टमाटर – 1 मध्यम, बारीक कटा हुआ

हरी मिर्च – 1-2, बारीक कटी हुई

अदरक – 1 छोटा चम्मच (कद्दूकस किया हुआ)

लहसुन – 3-4 कलियाँ (बारीक कटी हुई या पेस्ट)

हल्दी पाउडर – 1/4 छोटा चम्मच

लाल मिर्च पाउडर – 1/2 छोटा चम्मच

धनिया पाउडर – 1 छोटा चम्मच

नमक – स्वादानुसार

हरा धनिया – बारीक कटा हुआ (गार्निश के लिए)

तेल – 2 बड़े चम्मच

बटर – 1 चम्मच (इच्छानुसार, स्वाद बढ़ाने के लिए)

– विधि

  • तेल गर्म करें – एक कढ़ाही में तेल डालें और मध्यम आंच पर गरम करें. चाहें तो थोड़ा बटर भी मिला सकते हैं स्वाद के लिए.
  • प्याज और मसाले भूनें – इसमें बारीक कटा प्याज डालें और सुनहरा होने तक भूनें. फिर अदरक, लहसुन और हरी मिर्च डालकर कुछ सेकंड पकाएं.
  • टमाटर और मसाले डालें – अब कटे टमाटर डालें, हल्दी, लाल मिर्च और धनिया पाउडर मिलाएं और तब तक पकाएं जब तक टमाटर नरम न हो जाएं और मसाला तेल छोड़ने लगे.
  • पनीर मिलाएं – अब कद्दूकस किया हुआ पनीर डालें और अच्छे से मिलाएं. 4-5 मिनट तक भूनें ताकि सारे फ्लेवर अच्छे से मिल जाएं.
  • नमक और हरा धनिया डालें – स्वादानुसार नमक डालें और ऊपर से ताज़ा हरा धनिया छिड़कें.
  • गरमा गरम परोसें – तैयार पनीर भुर्जी को गरमा गरम पराठे, रोटी या ब्रेड के साथ परोसें.

– टिप्स

  • आप इसमें शिमला मिर्च या स्वीट कॉर्न भी डाल सकते हैं एक्स्ट्रा फ्लेवर के लिए.
  • हेल्दी वर्जन के लिए ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करें.
  • ब्रेकफास्ट, लंच या डिनर – यह हर समय के लिए परफेक्ट डिश है.
  • चाहें तो इसे टोस्ट या रोल के रूप में बच्चों के टिफिन में भी रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें : Podi Masala Recipe: इडली-डोसा के स्वाद को बनाए और भी लाजवाब, ट्राई करें ये पौडी मसाला

यह भी पढ़ें : Creamy Corn Recipe : इस गर्मी आप भी स्नैक्स टाइम में एंजॉय कर सकते है ये क्रीमी कॉर्न चाट

यह भी पढ़ें : Aam Panna Recipe : गर्मी से राहत देगा 1 ग्लास कच्ची कैरी का ये आम पन्ना, जानें विधि

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version