Parenting Tips: रिजल्ट में फेल हो गया है बच्चा, तो इस तरीके से बढ़ाएं उसका आत्मविश्वास

Parenting Tips: बच्चे के फेल होना से उनकी पहचान नहीं पता चलती हैं. इस समय अगर माता-पिता उनका साथ दें और पॉजिटिव माहौल दें, तो वह पहले से भी ज्यादा मजबूत बन सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण टिप्स के बारे में.

By Priya Gupta | May 14, 2025 9:48 AM
feature

Parenting Tips: हर माता-पिता अपने बच्चे को सफल होते देखना चाहते हैं, लेकिन उन्हें ये जानना बहुत जरूरी है कि  जीवन में असफलताएं भी एक जरूरी हिस्सा हैं. अगर जब आपका बच्चा किसी परीक्षा में फेल हो जाता है, तो वह खुद को हारा हुआ, निराश और अकेला महसूस करने लगता है. ऐसे समय पर माता-पिता की किरदार बहुत महत्वपूर्ण होता है. उनका समर्थन और समझ ही बच्चे को आगे बढ़ने की ताकत देती है. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि कैसे माता-पिता अपने बच्चों का मनोबल बढ़ाने में मदद कर सकते हैं. 

शांत रहें और बच्चे की भावनाओं को समझें

जब बच्चा फेल होता है, तो वह पहले से ही तनाव और डर को झेल रहा होता है. ऐसे समय में बच्चों को डांटना या तुलना करना उसकी स्थिति को और बिगाड़ सकता है. इसके लिए आप सबसे पहले उन्हें महसूस कराएं कि आप उनके साथ है. 

तुलना ना करें 

आप अपने बच्चा का दूसरे बच्चों से तुलना ना करें. इससे उनका मनोबल टूट सकता है. इसके लिए आप उन्हें अगली बार बेहतर और कोशिश करने के लिए बोल सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- Parenting Tips: जब बच्चा मारता है तो डांटे नहीं, अपनाएं सही तरीका, बच्चे खुद ठीक हो जाएंगे 

यह भी पढ़ें- Parenting Tips: बच्चों की इन गलतियों को कभी न करें नजरअंदाज, नहीं तो काबू में नहीं आएंगे बच्चे

बच्चे की ताकत पर ध्यान दें

परीक्षा में असफलता का मतलब यह नहीं कि बच्चा पूरी तरह असफल है. आप उनकी प्रतिभा, रुचियों और अन्य क्षेत्रों में उनकी हुनर को पहचानें. 

सही उदाहरण दें

अगर आप कभी जीवन में असफल हुए हों, तो उसे बताएं कि आपने कैसे हिम्मत नहीं हारी और कैसे आगे बढ़े थे. ऐसा करने से बच्चों को आप शांत और कुछ देर के लिए उन बातों से विचलित कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- मम्मी-पापा अब नहीं कहेंगे ‘पढ़ लो बेटा’, बिना डांटे पढ़ने बैठ जाएगा बच्चा, अपनाएं ये बेहतरीन टिप्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version