घर का माहौल बेहतर बनाएं
पढ़ाई करते समय फोकस के साथ पढ़ना बहुत जरूरी है. अगर आपके घर का माहौल शांत नहीं है तो बच्चे को पढ़ाई करने में दिक्कत हो सकती है. कोशिश करें जब बच्चा पढ़ रहा हो तब घर में ज्यादा शोर ना हो. घर पर एक पॉजिटिव माहौल बना कर रखें.
पैरेंटिंग टिप्स से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: स्कूल टाइम पर पैरेंट्स की इन गलतियों के कारण बच्चे के पूरे दिन पर पड़ता है नकारात्मक असर
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: हर पिता को अपने बेटे को जरूर बतानी चाहिए ये बातें, जीवनभर आएंगी काम
गैजेट्स पर कंट्रोल रखें
आजकल गैजेट्स का इस्तेमाल बहुत ज्यादा बढ़ गया है. पढ़ाई करने के लिए भी गैजेट्स एक साधन के तौर पर लोगों के लिए सहायक है. कभी-कभी बच्चों में गैजेट्स का इस्तेमाल बहुत अधिक देखने को मिलता है. माता-पिता की यह कोशिश होनी चाहिए कि इन चीजों को लेकर बैलेंस बनाएं. किताबों के साथ-साथ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बच्चे में पढ़ने की रुचि को बढ़ा सकता हैं.
बच्चों की तारीफ करें
एग्जाम के दौरान अगर आप बच्चों का टेस्ट लेते हैं और इस टेस्ट में बच्चे अच्छा करते हैं तो आप उनकी तारीफ जरूर करें. ऐसा करने से उनका कॉन्फिडेंस बढ़ता है. अगर बच्चे का प्रदर्शन सही नहीं है तो आप उसे मोटिवेट करने की कोशिश करें और उसकी कमियों पर काम करें.
पढ़ाई को इंटरेस्टिंग बनाएं
बच्चों को पढ़ाई में मन लगाने के लिए आप सही रूटीन के साथ पढ़ने के तरीके में बदलाव करें. आप पढ़ाई को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए खेल, क्विज, वीडियो का इस्तेमाल कर सकते हैं. पढ़ाई के दौरान बीच-बीच में गैप भी रखें.
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: क्या आपके बच्चे को भी बात करने में होती है झिझक? इन टिप्स से बूस्ट करें उनका कॉन्फिडेंस