Parenting Tips: क्या आप अनजाने में बच्चे का आत्मविश्वास तो नहीं तोड़ रहे?
Parenting Tips: बच्चों में सही मूल्यों को डालना पैरेंट्स का अहम काम है तभी आगे चलकर बच्चे अच्छे तरीके से काम कर पाते हैं. लेकिन कई बार पैरेंट्स से जाने अनजाने में कुछ गलती हो जाती जिस वजह से बच्चे का आत्मविश्वास कम हो जाता है.
By Sweta Vaidya | June 7, 2025 2:00 PM
Parenting Tips: बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी एक मुश्किल काम है. शुरुआत से ही बच्चों में सही मूल्यों को डालना पैरेंट्स का अहम काम है तभी आगे चलकर बच्चे अच्छे तरीके से काम कर पाते हैं. ऐसे में बच्चों में गुणों का विकास करना जरूरी है. हर माता-पिता की चाहत होती है कि उनका बच्चा आत्मविश्वासी बने और लाइफ में सफलता हासिल करें. लेकिन कई बार पैरेंट्स से जाने अनजाने में कुछ गलती हो जाती जिस वजह से बच्चे का आत्मविश्वास कम हो जाता है. इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में जिन्हें करने से आपको बचना चाहिए.
इन गलतियों से कम होता है आत्मविश्वास
बच्चे गलती करते हैं और उनसे हर बात में परफेक्ट होने की चाहत बच्चों के ऊपर दवाब डालता है. अगर आप भी बच्चे को छोटी बातों पर सब के सामने डांटते हैं तो इस आदत को सुधारें. बार-बार टोकना और डांटना बच्चे के ऊपर बुरा प्रभाव डालता है और बच्चे खुद पर भरोसा खोने लग जाते हैं. इस तरह के बर्ताव के कारण बच्चों को फैसला लेने में दिक्कत होने लग जाती है. डांट लगाने के बजाय आप प्यार से बातों को समझाएं.
बच्चों की फीलिंग को समझने की कोशिश करें. पैरेंट्स बिजी होने के कारण कई बार बच्चों की बातों को अनसुना कर देते हैं. जब बच्चा कोई बात कहे तो उसे ध्यान से सुनें. अगर आप उनकी बातों को नजरअंदाज करते हैं या मजाक उड़ाते हैं तो उन्हें लगेगा कि उनकी राय की कोई कीमत नहीं है.
अक्सर पैरेंट्स बच्चों को कंट्रोल करते हैं ये जरूरी भी है पर जरूरत से ज्यादा कंट्रोल दूसरे बच्चों के साथ करते हैं बच्चे के आत्माविश्वास को कम कर देता है. बच्चों के गुणों को पहचाने और उम्र के हिसाब से थोड़ी आजादी जरूर दें. खुद के फैसले लेने से आत्मविश्वास बढ़ेगा.
हार और जीत लाइफ में लगा रहता है जरूरी है कि बच्चे की असफलता पर उसे नहीं डांटे बल्कि उसकी गलतियों को सुधारने का मौका दें. असफल होने से बच्चे दुखी हो जाते हैं और ऐसे में आप जरूरत है उनके आत्मविश्वास बढ़ाने की.