उसके लुक को लेकर न उड़ाएं मजाक
आपको कभी भी अपनी बेटी के लुक, वजन, स्किन, बालों या फिर हाइट को लेकर कभी उसका मजाक नहीं उड़ाना चाहिए और न उसे चिढ़ाना चाहिए. आपका छोटा सा कमेंट उसकी लुक को लेकर उसके कॉन्फिडेंस को पूरी तरह से डैमेज कर देता है. आपकी छोटी सी गलती उसे जीवनभर इनसिक्योर बनाकर रख देता है.
पैरेंटिंग से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: जीवन के हर कदम में पीछे रह जाएंगे आपके बच्चे अगर परवरिश के दौरान कर दी ये गलतियां, जानें
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: अपने बच्चों को जितनी जल्दी हो सके सिखा दें ये काम की चीजें, तरक्की करने के साथ ही रहेंगे सुरक्षित
उसके इमोशंस का न उड़ाएं मजाक
अपनी बेटी से भूलकर भी ये न कह दें कि तुम कितनी सेंसिटिव हो. जब आप ऐसा कहते हैं तो आपकी बेटी अपनी भावनाओं को लेकर शर्मिंदा हो जाती है. इसकी जगह पर आपको अपनी बेटी से उसके इमोशंस को एक्सप्रेस करने के लिए कहना चाहिए.
उसकी पसंद की चीजों का
आपकी अपनी बेटी का मजाक कभी भी उसकी पसंद की चीजों को लेकर नहीं उड़ाना चाहिए. कई बार ऐसा होता है कि आपकी बेटी को डांस करना, किताबें पढ़ना या फिर खाना पकाना काफी पसंद होता है. ऐसे में पैरेंट्स हंसी-मजाक में उसे चिढ़ा देते हैं या फिर कुछ ऐसा कह देते हैं जिससे वह अपनी पसंद की चीजों को करना बंद कर देती है.
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: अपने पापा से क्यों सबसे ज्यादा प्यार करती हैं बेटियां? कारण जानकर चौंक जाएंगे आप
उसके गोल्स या फिर ड्रीम्स को लेकर
आपको अपनी बेटी का मजाक कभी भी उसके सपनों को लेकर या फिर उसके गोल्स को लेकर नहीं उड़ाना चाहिए. अपनी बेटी से कभी भी यह न कहें कि उसके सपने काफी बड़े हैं और वह उसे पूरा नहीं कर सकती है. जब आप ऐसा करते हैं तो आपकी बेटी का खुद पर भरोसा खत्म होता चला जाता है.
उसके दोस्तों को लेकर
आपको कभी भी अपनी बेटी का मजाक उसके दोस्तों को लेकर नहीं उड़ाना चाहिए. जब आप ऐसा करते हैं तो आपकी बेटी शर्मिंदा होकर अपने दोस्तों से भी दूर हो जाती है. बता दें जीवन में आगे बढ़ने के लिए सिर्फ पैरेंट्स का ही नहीं बल्कि दोस्तों का भी साथ काफी जरूरी होता है.
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: अपने स्मार्टनेस से सभी को पीछे छोड़ देंगे आपके बच्चे, बिना देर किये इन टिप्स को करें फॉलो