Parenting Tips: स्कूल नहीं सिखाता, घर की ये बातें जो बच्चा जिंदगी भर याद रखेगा
Parenting Tips: स्कूल उन्हें डिग्री देता है, लेकिन घर उन्हें इंसान बनाता है. आइए जानें ऐसी 4 जरूरी बातें जो बच्चे स्कूल में नहीं, सिर्फ घर से ही सीख सकते हैं और हमेशा याद रखते हैं.
By Shubhra Laxmi | April 22, 2025 3:50 PM
Parenting Tips: हर मां-बाप चाहते हैं कि उनका बच्चा एक बहुत ही अच्छा इंसान बने, समझदार हो और जिंदगी में आगे बढे. इसके लिए पैरंट्स उन्हें अच्छी स्कूलिंग, किताबें और क्लासेस दिलाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि बच्चे असली जींदगी के सबक कहां से सीखते हैं? जवाब है – घर से. बच्चे जो सबसे ज्यादा सीखते हैं, वो आपके बोलने से नहीं, आपके करने से सीखते हैं. आपकी छोटी-छोटी बातें, आपका बर्ताव, आपका रिएक्शन, सब उनके दिमाग में छपता है. स्कूल उन्हें डिग्री देता है, लेकिन घर उन्हें इंसान बनाता है. आइए जानें ऐसी 4 जरूरी बातें जो बच्चे स्कूल में नहीं, सिर्फ घर से ही सीख सकते हैं और हमेशा याद रखते हैं.
सम्मान कैसे देना है
बच्चे वही सीखते हैं जो वो रोज देखते हैं. अगर आप दूसरों से विनम्रता से बात करते हैं, जैसे घर के हेल्पर, डिलीवरी बॉय या बुजुर्गों से, तो बच्चा भी वही व्यवहार अपनाएगा. ये बातें किताबों से नहीं, बल्कि बच्चे पेरेंट्स से सीखते हैं.
माफ करना और माफी मांगना
जब आप खुद गलती होने पर “सॉरी” कहते हैं, तो बच्चा भी सीखता है कि माफि मांगना कोई शर्म की बात नहीं है. इससे वह रिलेशनशिप्स को ज्यादा गहराई से समझता है. यह व्यवहारिक शिक्षा बच्चों को भावनात्मक रूप से परिपक्व बनाती है.
जब घर में कोई परेशानी आती है और आप घबराने की बजाय शांत रहकर हल ढूंढते हैं, तो बच्चा वही तरीका सीखता है. उसे समझ आता है कि हर समस्या का समाधान होता है.
खुद से प्यार करना
अगर आप अपने लिए थोड़ा समय निकालते हैं, अपने काम पर गर्व करते हैं और खुद की सराहना करते हैं, तो बच्चा भी सीखेगा कि Self-love जरूरी है. वो खुद को नीचा नहीं समझेगा और सेल्फ कॉन्फिडेंस के साथ आगे बढ़ेगए. खुद से प्यार करना एक स्वस्थ मानसिकता की शुरुआत है.