इस बात पर दें ध्यान
बच्चे अक्सर पेंसिल या पैन को पकड़ने में गलती के देते हैं इसलिए राइटिंग बनाने में परेशानी आती है. बच्चे को पेंसिल को सही तरीके से पकड़ना सिखाएं. आप बच्चे के साथ बैठें और राइटिंग करने में हेल्प करें. एक अच्छा पेंसिल दें जो बच्चा आसानी से पकड़ पाए. हैंडराइटिंग के समय पॉस्चर भी सही होना चाहिए. बच्चे को आप सीधे बैठकर लिखने की सलाह दें.
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: घर पर बने भोजन को लेकर छोटे बच्चों के बड़े नखरे? तो आजमाएं ये आसान टिप्स
डेली प्रैक्टिस
हैंडराइटिंग को एक दिन में नहीं सुधारा जा सकता. इसलिए ये जरूरी है कि आप बच्चे को डेली हैंडराइटिंग प्रैक्टिस करने को दें. ऐसा करने से धीरे-धीरे बच्चे की लिखावट में सुधार हो जाएगा. बच्चों को हैंडराइटिंग करवाते टाइम आप भी धैर्य रखें. बच्चों को डांटने के बजाय आप उन्हें सही सलाह दें.
लाइन वाली कॉपी का इस्तेमाल
बच्चों की राइटिंग प्रैक्टिस करवाते टाइम आप लाइन वाली कॉपी का यूज करें. शुरुआत में बच्चों को लाइन खींचना और लेटर को ट्रेस करना सिखाएं. इससे बच्चे अक्षर को कितनी हाइट तक लिखना है उसके बारे में सही से अंदाजा लगा पाएंगे. अगर बच्चा किसी अक्षर या शब्द को लिखने में बार-बार गलती कर रहा है तो आप उस चीज को दो से तीन बार बच्चे से प्रैक्टिस करवाएं.
मनोबल बढ़ाएं
बच्चे में अगर इंप्रूवमेंट दिख रहा है तो आप उनकी तारीफ करें और आगे और अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित करें.
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: छुट्टियों में होमवर्क से दूर भागता है बच्चा? पढ़ाई को दिलचस्प बनाएं इन तरीकों से