Parenting Tips: कभी-कभी बच्चे छोटी-छोटी बातों पर जिद करने लगते हैं और उनकी नखरीली आदतें घर का माहौल भी भारी कर देती हैं. ऐसे में इस आर्टिकल में हम तीन आसान और असरदार तरीके बताएंगे, जिनसे आप अपने बच्चे के नखरे खत्म कर सकते हैं.
By Shubhra Laxmi | July 18, 2025 12:13 PM
Parenting Tips: बच्चों के नखरे देखना आम बात है. लेकिन जब ये नखरे ज्यादा हो जाएं तो मां-बाप के लिए चिंता बन जाते हैं. कभी-कभी बच्चे छोटी-छोटी बातों पर जिद करने लगते हैं और उनकी नखरीली आदतें घर का माहौल भी भारी कर देती हैं. ऐसे में सही तरीका अपनाना जरूरी होता है ताकि बच्चे की आदतें सुधर सकें. प्यार, समझ और धैर्य से बच्चे की नखरीली आदतें धीरे-धीरे कम हो जाती हैं. इस आर्टिकल में हम तीन आसान और असरदार तरीके बताएंगे, जिनसे आप अपने बच्चे के नखरे खत्म कर सकते हैं.
Parenting Tips: प्यार से बात करें
जब बच्चा नखरी करे तो गुस्सा न करें. उससे धीरे-धीरे प्यार से बात करें. उसकी बातें ध्यान से सुनें और समझने की कोशिश करें. जब बच्चे को लगेगा कि आप उसकी बात सुन रहे हैं, तो वह अपनी आदतें बदलने लगेगा. प्यार से समझाने से बच्चे का बर्ताव बेहतर होता है.
Parenting Tips: अच्छे काम की तारीफ करें
जब बच्चा अच्छा काम करे तो उसकी तारीफ जरूर करें. इससे बच्चे का मनोबल बढ़ता है. बच्चे को अच्छा करने के लिए प्रेरित किया जा सकता है. तारीफ मिलने पर वह अच्छे व्यवहार को दोहराने की कोशिश करता है. इससे उसकी नखरीली आदतें धीरे-धीरे कम हो जाती हैं.
Parenting Tips: घर के नियम बनाएं
घर में साफ-साफ और आसान नियम बनाएं. बच्चे को बताएं कि क्या सही है और क्या गलत. नियमों का पालन करना जरूरी है. अगर बच्चा नियम तोड़े तो उसे प्यार से समझाएं. नियमों से बच्चे में अनुशासन आता है और बुरा व्यवहार कम होता है.