Dead Cockroach in Food: हमें आये दिन ऑर्डर किये गए खाने से मरे हुए कॉकरोच या फिर छिपकली पाए जाने की घटनाएं सामने आती रही है. ऐसी ही एक घटना हाल ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से भी सामने आयी है. बता दें यह गड़बड़ी रेल यात्रियों को दिए जाने वाले पैक्ड फ़ूड में देखी गयी है. सामने आयी जानकारी के अनुसार जिस यात्री के साथ यह घटना घटी है वह रानी कमलापति से जबलपुर जंक्शन तक सफर कर रहे थे. यात्री को उस समय काफी तेज झटका लगा जब उन्होंने इंडियन रेलवे की तरफ से दिए गए पैक्ड फ़ूड में मरा हुआ कॉकरोच पाया. जैसे ही यात्री ने अपने भोजन में मरा हुआ कॉकरोच पाया उसने तुरंत उसकी तस्वीर क्लिक की और उन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया. बाद में इन तस्वीरों को लोगों द्वारा काफी शेयर किया जाने लगा और ये तस्वीरें वायरल हो गयीं. तस्वीरों के वायरल होने पर इंडियन रेलवे ने उसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी. सामने आयी जानकारी के अनुसार, यात्री ने जबलपुर रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद पश्चिम मध्य रेलवे में ऑफिशियल तौर पर कम्प्लेंट भी दर्ज कराई. शिकायत करने के करीबन दो दिनों बाद उन्होंने इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘X’ पर शेयर की.
संबंधित खबर
और खबरें