क्या आपने महसूस किया है कि आप किसी से बात कर रहे हैं और वो आपकी बात सुनने की जगह मुंह बना रहा हो या कभी नाक तो कभी कान छू रहा हो ! इनके बदलते हाव भाव पर ध्यान देंगे तो पता चलेगा कि ये व्यवहार साफ जाहिर कर रहा है कि आपकी बातों पर उसकी कोई दिलचस्पी नहीं है. इसमें उसका मुंह बनाना या बिचकाना से लेकर गर्दन खुजलाना शामिल है. ऐसे ही कुछ संकेत हैं जो लोगों की भावनाओं को दिखलाते हैं.
सामने वाला अगर बार – बार गर्दन खुजलाता है
अगर आप किसी से बात कर रहे हैं वो आपकी बात सुन रहा है लेकिन वो इस दौरान कई बार अपनी गर्दन को खुजला रहा है तो इसका अर्थ है कि आप क्या कह रहे हैं उसपर उसे कोई भरोसा नहीं है. इसका मतलब है कि वो आपसे आपकी बातों से असहमत है लेकिन बता नहीं पा रहा.
अपने होठों को सिकोड़ता है
अगर आपके बात करने के समय कोई अपने होंठो को सिकोड़ते हैं, तो यह संकेत है कि कुछ गलत है यह संकेत है कि वे आपके आने से वे खुद को असहज महसूस करते हैं इसका मतलब यह भी हो सकता है कि उन्हें वह विषय या सवाल पसंद नहीं है जो आप पूछ रहे हैं. वो बताना चाहते हैं कि विषय बदलने का प्रयास करें और उनके मुँह पर फिर से नज़र डालें
बात करते समय दूरी बढ़ाना
अगर आप किसी से बात करते हैं और वो बात करते समय अपने कदम को पीछे खींचता है तो यह बताता है कि वे आपसे कुछ शारीरिक या भावनात्मक दूरी बनाए रखना चाहते है. इसका अर्थ यह भी हो सकता है कि वे असहज महसूस करते हैं ये बताना चाहते हैं कि आपका सवाल उन्हें अच्छा नहीं लगा या जिसे वो पसंद नहीं करते उससे दूर ही रहना पसंद करते हैं
नकली मुस्कान दिखाना
नकली मुस्कान कैसी होती है उसे पहचानना बहुत मुश्किल नहीं है. उनके होठों के कोण और उनकी आंखों के आसपास की झुर्रियों को देखें. एक सच्ची मुस्कान में चेहरे की ढेर सारी मांसपेशियाँ शामिल होती है जब कोई आपके मजाक पर हंसता है, तो आप उसकी आंखों के चारों ओर रेखाएं देख सकते हैं जबकि नकली मुस्कान में उतनी मांसपेशियाँ शामिल नहीं होती हैं, वे तनावग्रस्त और मजबूर नजर आते हैं
आंखों में ना देखना
कई बार गौर किया होगा कि आप किसी से बात कर रहे हैं और वो आपकी आंखों में नहीं देखता . यानी बातचीत में उतनी दिलचस्पी नहीं है, वे आपकी ओर आकर्षित नहीं हैं, या आपका संबंध उतना वास्तविक नहीं है जितना आपने सोचा था इसके अलावा, हो सकता है कि वे आपसे झूठ बोल रहे हों क्योंकि नज़रें मिलाने से बचना इस बात का संकेत है कि वे कुछ छिपा रहे हैं
अपने पैरों को मोड़कर बैठना
अगर कोई आपके साथ बातचीत के दौरान अपने पैरों को मोड़ लेता है ये जाहिर करता है कि वो आप में बहुत अधिक रुचि नहीं रखते हैं, तो वे अपने पैरों को सीधे आपकी ओर करने के बजाय किसी अन्य दिशा में रखेंगे।
एक शब्द में उत्तर देना
अगर आप किसी से सवाल करते हैं या कोई बात करते हैं तो उनका जवाब सिर्फ हां या ना होता है यूं कहें तो बेहद ही संक्षिप्त जवाब से ये बात समझनी जरूरी है कि कोई व्यक्ति न चाहे तो आप उससे अपनी बात नहीं करवा सकते। केवल एक से तीन शब्दों से बने बहुत संक्षिप्त उत्तर दर्शाते हैं कि वे केवल दायित्व के कारण उत्तर दे रहे होंगे
अपनी आवाज का लहजा बदलना
जब हम किसी से बात करते हैं तो कई बार सामने वाला का लहजा बदल जाता है. यानी कि जब कोई ठंडे या तीखे तरीके से बोलता है, तो वे दूरी बनाए रखना चाहते हैं
बात करते समय अपनी कुर्सी के हत्थे पर हाथ रखना
अगर आप किसी मेज पर बैठे हैं और उनके हाथ घुटनों पर हैं, तो यह संकेत दे सकता है कि ऐसे लोग बातचीत को लेकर बहुत उत्साहित है. अगर उनके हाथ कुर्सी पर हैं, हो सकता है कि वो पता रहे हैं कि वो चाहते हैं कि आप जल्दी से चले जाएं.
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई