सबसे पहले बजट बनाइये
यदि आप बचत करना चाहती हैं तो एक बजट बनाइये. इससे आपको स्पष्ट हो जाएगा कि आपके पास कितने पैसे हैं और कितना खर्च करना है. सबसे पहले आप यह लिख लें कि आपके पास कुल कितने पैसे हैं फिर इन्हें विभिन्न जरूरी खर्चों के हिसाब से बाँट लें जैसे पानी और बिजली बिल, राशन, बच्चों की स्कूल और ट्यूशन की फीस, इत्यादि. कोशिश करें कि आप पूरे महीने इस बजट के मुताबिक चलें. इससे आपको ऐसा नहीं लगेगा कि आपको पैसों की घटी हो रही है और आप इससे पैसे भी बचा पाएंगी.
अपने खर्चों को हमेशा लिखकर रखें
यह हमेशा ध्यान में रखें कि आप अपने खर्चों को लिखकर रखती हैं इससे आपको पता चलता है कि आपके पैसे कहां जा रहे हैं. इससे आपको पता चलता है कि कहां आपने जरूरत से ज्यादा खर्च किए हैं. इससे आप अगले महीने के लिए बचने की कोशिश कर सकती हैं. फिजूल के खर्च धीरे-धीरे बढ़ते जाते हैं और आपको पैसों की बचत करने से रोकते है.
पैसे बचाने के नए तरीके ढूंढें
पैसे बचाने के बहुत सारे तरीके होते हैं हमें बस अपना नजरिया बदलने की जरूरत है. आप बहुत सारी चीजों में पैसे बचा सकती हैं. जैसे अगर आपके घर में गार्डनिंग करने के लिए जगह है तो आप सब्जियां उगा सकती हैं. इससे आप सब्जी खरीदने के खर्चे से बचेंगी. घर में अगर कुछ खराब हो जाता है और आपको उसे ठीक करना आता है तो आप उससे होने वाले खर्चे से बच सकती हैं.
समझदारी से खरीदारी करें
आप जब भी खरीदारी करने जाए चाहे वो राशन हो, कपड़े या कोई और वस्तु, कोशिश करें कि आप उसकी कीमत को देख-परख लें और जहां ये आपको सबसे अच्छे दाम में मिल रहा है वही से उसकी खरीदारी करें. इससे आपको हैरानी होगी कि आप कितने पैसे बचा सकती हैं. जब आप कपड़े, राशन या घर की किसी भी वस्तु को खरीदने जाए तो उसकी कीमत की तुलना अलग-अलग जगह से जरूर करें और तब जाकर उससे खरीदें.
ऐसी चीजें खरीदें जिसका आप लम्बे समय तक इस्तेमाल कर सके
हमेशा ये कोशिश करें कि आप ऐसी चीजें खरीद रही हैं जिनको आप लम्बे समय तक प्रयोग में ला सकें, इससे आपको ये लाभ होगा कि आपको हर समय नई चीजें खरीदनी नहीं पड़ेगी. सब की यह सोच होती है कि अगर हमें पैसे बचाने हैं तो हमें सस्ती चीजें खरीदनी चाहिए पर ये जरूरी नहीं कि ये आपके लिए लाभदायक साबित हो. इसलिए अच्छा होगा कि आप एक ही बार किसी भी वस्तु को खरीदने के लिए ज्यादा पैसे इन्वेस्ट करें ताकि आप उसे सालों तक इस्तेमाल कर सकें.