फैशन और कला में माहिर होते हैं इस दिन में जन्मे लोग, होता है गजब का आकर्षण
Personality of Friday Born: सप्ताह के सातों दिन खास महत्व रखते हैं और हर दिन किसी न किसी ग्रह से जुड़ा होता है. जिस दिन आपका जन्म होता है उसका असर व्यवहार और सोचने के तरीके पर पड़ता है. इस आर्टिकल से जानते हैं शुक्रवार के दिन जन्मे लोगों की पर्सनालिटी.
By Sweta Vaidya | July 18, 2025 8:50 AM
Personality of Friday Born: हर दिन की अपनी एक खासियत होती है और इसका असर उस दिन जन्म लेने वाले लोगों पर पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र में लोगों के जन्म तारीख से व्यक्ति के स्वभाव के बारे में पता लगाया जा सकता है. हर एक मूलांक की अपनी एक अहमियत होती है. उसी तरीके से सप्ताह के सातों दिन खास महत्व रखते हैं और हर दिन किसी न किसी ग्रह से जुड़ा होता है. ये आपके व्यवहार और सोचने के तरीके को प्रभावित करता है. ऐसे में इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं शुक्रवार के दिन जन्मे लोगों के व्यक्तित्व कैसा होता है?
ऐसा होता है स्वभाव
हर एक दिन पर किसी ग्रह का प्रभाव होता है. ऐसा माना जाता है कि शुक्रवार के दिन जन्मे लोगों के ऊपर शुक्र ग्रह का प्रभाव होता है. इनका स्वभाव सौम्य और विनम्र होते हैं. शुक्रवार के दिन जन्मे लोगों की पर्सनैलिटी काफी मनमोहक होती है और लोग इनसे जुड़ना पसंद करते हैं. इस दिन जन्मे लोग हंसी खुशी से जीवन जीते हैं और इस कारण से इनके दोस्त भी आसानी से बन जाते हैं और लोगों के बीच में ये काफी पॉपुलर होते हैं.पहली ही मुलाकात में लोग इनके आकर्षण में बंध जाते हैं और ये सभी के साथ मिलजुल कर रहते हैं. इनके स्वभाव में चंचलता देखने को मिलती है और अगर प्रेम संबंधों की बात की जाए तो इन लोगों को कई बार धोखा मिलता है. इसलिए ये सोच समझकर पार्टनर चुनते हैं. इनकी मैरीड लाइफ काफी अच्छी होती है.
शुक्रवार के दिन जन्मे लोगों को फैशन पसंद होता है और ये खुद को स्टाइलिश रखना पसंद करते हैं. फैशन से जुड़ी बातों के ये लोग जानकार होते हैं. इस दिन जन्मे लोगों का इंटरेस्ट कला यानी आर्ट के फील्ड में देखने को मिलता है.