हर व्यक्ति की बनावट और पर्सनालिटी अलग होती है. ऐसे में लोगों के नाखून की बनावट भी अलग-अलग देखने को मिलती है. किसी के नाखून चौकोर तो किसी के नुकीले, किसी के बादाम आकार के तो किसी के नाखून गोल होते हैं.
जिन लोगों का नाखून नुकीले होते हैं, वे लोग बहुत ही अनोखे और रचनात्मक व्यक्तित्व वाले होते हैं. उनका व्यवहार चंचल और सक्रिय होता है, और वे नई चुनौतियों को स्वागत करते हैं और उनसे निपटने के लिए सक्रिय रहते हैं.
यदि किसी महिला के नाखून चौड़े व लंबे हैं तो वह महिला गंभीर स्वभाव की होती है. हमेशा प्लानिंग के साथ काम करती है. अपने क्षेत्र में सफलताएं प्राप्त करती हैं और हर क्षेत्र में परचम लहराती है.
छोटे नाखून ज्यादातर छोटे आकार के होते हैं और साधारण आदमी ज्यादातर इस प्रकार के नाखून रखते हैं. ये आमतौर पर सादगी और सामान्यता का प्रतीक होते हैं. उन्हें ज्यादातर छोटी चीजों में खुशी मिलती है, और वे अपनी अपनी तनावपूर्ण दिनचर्या को तनाव मुक्त रखने की कोशिश करते हैं.
वहीं, जिन स्त्रियों का नाखून सामान्य लाल रंग के साथ सुंदर होता है, वह भौतिक जगत के तमाम सुखों का भोग करने वाली होती है.
यदि किसी महिला के नाखून लंबे और पतले हैं तो वह कमजोर दिल की होती हैं. साथ ही बीमार ज्यादा रहती है. उन्हें खुद पर कभी भरोसा नहीं रहता.
जिन लोगों के नाखून चौकोर होते हैं, ऐसे लोग दिल के बड़े कमजोर होते हैं. जरा सी भी परेशानी से ऐसे लोग घबरा जाते हैं और निर्णय लेने में जल्दबाजी करते हैं.
बादाम आकार के नाखून आकार दर्शाते हैं कि व्यक्ति की कल्पना बहुत व्यापक है और वह लोगों के प्रति बहुत ईमानदार होते हैं. ये लोग बहुत ही क्रोधी स्वभाव के होते हैं. अगर आप उसके हिसाब से काम नहीं करते हैं तो वह, बहुत गुस्सा हो जाते हैं.
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई