Personality Traits : बारिश में भींगने पर या सर्दियों के मौसम में जुकाम होने पर छींक आना एक आम बात है. वहीं गर्मी और दूसरे मौसम में भी छींक आ ही जाती है. कुछ लोग बड़ी ही जोर से छींकते हैं वहीं कई लोग बहुत ही धीरे. यानी कुछ लोगों के छींकने पर तेज आवाज आती है, वहीं कुछ लोग बहुत धीरे से छींकते हैं. पता ही नहीं चलता कि हमारे बीच किसी ने छींका भी है. छींकने का अंदाज भी आपकी पर्सनालिटी के बारे में काफी कुछ बताता है.ब्रिटेन के फेमस हाव-भाव विशेषज्ञ रॉबिन करमोड ने अपनी बुक ‘स्पीक सो योर ऑडियंस विल लिसेन’ में इससे जुड़ी कई रोचक बातों का खुलासा किया है.
संबंधित खबर
और खबरें