PHOTOS: दिल लूट रहे एक से बढ़कर एक ज्वेलरी कलेक्शन, प्रगति मैदान में लगा तीन दिवसीय दिल्ली ज्वेलरी एंड जेम फेयर

Delhi Jewellery And Gem Fair : दिल्ली का प्रगति मैदान इन दिनों अलग ही चमक बिखेर रहा है वो चमक है एक से बढ़कर एक ज्वेलरी और उसके आकर्षक डिजाइन्स की. दिल्ली के प्रगति मैदान में तीन दिवसीय दिल्ली ज्वेलरी एंड जेम फेयर 2023 का आयोजन किया गया है.

By Meenakshi Rai | October 1, 2023 11:17 AM
an image

दिल्ली के प्रगति मैदान में उत्तर भारत के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय ज्वेलरी ट्रेड शो दिल्ली ज्वेलरी एंड जेम फेयर (DJGF 2023) के 11वें संस्करण का आयोजन किया गया है जो शनिवार को शुरू हुआ और तीन दिनों तक चलेगा.

शनिवार से 2 अक्टूबर तक चलने वाले ज्वेलरी ट्रेड शो दिल्ली ज्वेलरी एंड जेम फेयर ( DJGF 2023 )में 550 से ज्यादा एक्जीबिटर्स भाग लें रहे है.

ज्वेलरी ट्रेड शो दिल्ली ज्वेलरी एंड जेम फेयर के इस शो में 1500 से ज्यादा ज्वेलरी ब्रांड अपने कलेक्शन के साथ डिस्प्ले कर रहे हैं.

फेस्टिव सीजन में साड़ी हो या लहंगा या फिर कोई आउटफिट हर किसी के साथ मैच करने वाली शानदार कलेक्शन मौजूद हैं

उत्तर भारत के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय ज्वेलरी ट्रेड शो दिल्ली ज्वेलरी एंड जेम फेयर में हेवी और लाइट ज्वेलरी कलेकशन की वाइड रेंज मौजूद है. जो आने वाले लोगों को खूब पसंद भी आ रही है.

1500 से ज्यादा ज्वेलरी ब्रांड इस शो में अपने कलेक्शन के साथ डिस्प्ले किए जा रहे हें प्रगति मैदान के हॉल 2, 3, 4 और 5 जीएफ में इसे प्रदर्शित किया गया है.

इस ट्रेड शो में गोल्ड, डायमंड, सिल्वर, पर्ल, जेम स्टोन, टाइमपीस मैन्युफैक्चरर शामिल हैं

“इंफोर्मा मार्केट्स इन इंडिया” उत्तर भारत के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय ज्वेलरी ट्रेड शो दिल्ली ज्वेलरी एंड जेम फेयर (डीजेजीएफ) के 11वें संस्करण का आयोजन कर रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version