Cleaning Tips: पीले पड़े प्लास्टिक के लंच बॉक्स को स्कूल नहीं ले जाना चाहते बच्चे? इस तरह बनाएं उसे नए जैसा
Cleaning Tips: अगर आपके बच्चे पीले पड़े लंच बॉक्स को स्कूल नहीं ले जाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलु नुस्खे बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप काफी आसानी से लंच बॉक्स को घर पर नए जैसा बना सकते हैं.
By Saurabh Poddar | June 20, 2025 3:24 PM
Cleaning Tips: स्कूल जाते समय बच्चों की सभी चीजें बिलकुल परफेक्ट हों इस बात का ख्याल हर पैरेंट को रखना पड़ता है. ऐसा इसलिए क्योंकि अगर उनके किसी चीज में थोड़ी सी भी खराबी आ जाती है तो वे उस चीज को दोबारा इस्तेमाल तक नहीं करना चाहते हैं. स्कूल जाते समय ऐसी ही एक चीज है लंच बॉक्स. कई बार ऐसा होता है कि काफी लंबे समय तक लंच बॉक्स का इस्तेमाल होते रहने की वजह से वह पीला पड़ जाता है और थोड़ा चिपचिपा भी हो जाता है. जब ऐसा होता है तो बच्चे उसे स्कूल ले जाना भी नहीं चाहते हैं और नए बॉक्स के लिए जिद भी करने लग जाते हैं. अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी काम की है. आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलु नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप पीले पड़े इस लंच बॉक्स को काफी आसानी से नए जैसा बना सकते हैं. चलिए जानते हैं विस्तार से.
बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल
अगर लाख कोशिशों के बावजूद भी लंच बॉक्स साफ नहीं हो रहा है तो ऐसे में आपको बेकिंग सोडा का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. इसके लिए आपको वाइट विनेगर ले लेना है और इसमें दो चम्मच बेकिंग सोडा को मिला देना है. इस गाढ़े घोल के इस्तेमाल से आप आसानी से प्लास्टिक के लंच बॉक्स को साफ कर सकते हैं. जब आप ऐसा करते हैं तो पुराने से पुराना लंच बॉक्स बिलकुल नए जैसा लगने लगता है.
अगर आप पीले पड़े लंच बॉक्स को साफ करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको पानी और विनेगर का इस्तेमाल करना चाहिए. इसका इस्तेमाल करना काफी ज्यादा आसान है. आपको एक बड़े साइज के बर्तन में पानी लेना है और उबाल लेना है. अब इस उबले हुए पानी में वाइट विनेगर डाल दें. अब आपको इसमें लंच बॉक्स को 2 या 3 घंटों के लिए भिगोकर छोड़ देना है. अब आप इसे बाहर निकाल लें और एक ब्रश की मदद से अच्छे से रगड़ लें. जब आप ऐसा करते हैं तो लंच बॉक्स साफ तो होता ही बल्कि इससे आने वाली दुर्गंध भी चली जाती है.