Pomegranate Peel Natural Hair Dye: अनार के छिलकों से बनाएं नेचुरल हेयर डाई बाल लगेंगे घने और खूबसूरत

Pomegranate Peel Natural Hair Dye:अनार के छिलकों से बनाएं नेचुरल हेयर डाई, जो बालों को खूबसूरत रंग देने के साथ-साथ उन्हें मजबूत और स्वस्थ भी बनाएगी। जानें बनाने और लगाने का सही तरीका.

By Pratishtha Pawar | March 1, 2025 1:55 PM
an image

Pomegranate Peel Natural Hair Dye: आजकल बालों को कलर करने के लिए केमिकल युक्त डाई का इस्तेमाल किया जाता है, जो बालों को नुकसान पहुंचा सकता है. अगर आप बिना किसी साइड इफेक्ट के बालों को नैचुरल तरीके से रंगना (Natural Hair Dye) चाहते हैं, तो अनार के छिलकों से बनी यह घरेलू डाई आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती है.

अनार के छिलके (Pomegranate Peel) में एंटीऑक्सीडेंट्स और टैनिन जैसे तत्व होते हैं, जो बालों को मजबूती देने के साथ-साथ उन्हें नैचुरल ब्राउन या काले रंग में रंग सकते हैं. आइए जानते हैं इसे बनाने और इस्तेमाल करने का सही तरीका.

Pomegranate Peel Natural Hair Dye Recipe: अनार के छिलकों से हेयर डाई बनाने की विधि

सामग्री:

  • 1 कप अनार के सूखे छिलके
  • 2 कप पानी
  • 1 चम्मच चायपत्ती
  • 1 चम्मच आंवला पाउडर (वैकल्पिक)
  • 1 चम्मच कॉफी पाउडर (गहरे रंग के लिए)

बनाने की विधि:

  1. सबसे पहले अनार के छिलकों को अच्छी तरह सुखा लें और फिर इन्हें बारीक पीस लें.
  2. अब एक पैन में दो कप पानी डालें और उसमें पिसे हुए अनार के छिलके डालकर उबालें.
  3. जब पानी उबलने लगे, तो इसमें चायपत्ती और कॉफी पाउडर मिला दें.
  4. इसे धीमी आंच पर तब तक पकाएं जब तक पानी आधा न रह जाए.
  5. अब इस मिश्रण को छान लें और ठंडा होने दें.

डाई लगाने का तरीका

  1. सबसे पहले अपने बालों को अच्छे से धोकर सुखा लें.
  2. तैयार किए गए अनार के छिलके के मिश्रण को बालों की जड़ों और लंबाई पर अच्छी तरह से लगाएं.
  3. इसे 1-2 घंटे तक बालों में लगा रहने दें.
  4. इसके बाद बालों को हल्के गुनगुने पानी से धो लें और नैचुरल शैम्पू का इस्तेमाल करें.

Benefits of Pomegranate Peel Natural Hair Dye:अनार के छिलके से हेयर डाई के फायदे

  • बालों को नैचुरल रंग देता है – यह बालों को बिना किसी हानिकारक केमिकल के खूबसूरत ब्राउन या गहरा काला रंग प्रदान करता है.
  • बालों को मजबूत बनाता है – अनार के छिलकों में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और टैनिन बालों को जड़ों से मजबूत बनाते हैं.
  • डैंड्रफ से छुटकारा – अनार के छिलकों में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो सिर की त्वचा को हेल्दी बनाते हैं और डैंड्रफ को कम करने में मदद करते हैं.
  • बालों की ग्रोथ बढ़ाए – यह बालों की जड़ों को पोषण देता है, जिससे बाल जल्दी बढ़ते हैं और हेल्दी रहते हैं.

कितनी बार लगाएं?

अगर आप नैचुरल तरीके से बालों को कलर करना चाहते हैं, तो हफ्ते में एक बार इस डाई का इस्तेमाल करें. लगातार उपयोग करने से बालों को गहरा रंग मिलेगा और वे मजबूत भी होंगे.


अनार के छिलकों से बनी यह नेचुरल हेयर डाई बालों को बिना किसी नुकसान के खूबसूरत रंग देने के साथ-साथ उन्हें पोषण भी प्रदान करती है. अगर आप केमिकल हेयर डाई से बचना चाहते हैं और बालों को हेल्दी रखना चाहते हैं, तो इस घरेलू उपाय को जरूर अपनाएं.

Also Read: Benefits of Pomegranate:  सुबह खाली पेट खाएं 4 चम्मच अनार के दाने, वजन घटाने के साथ बालों और दिमाग के लिए भी है फायदेमंद

Also Read: Stress-Relieving Drinks: तनाव कम करने में मददगार है ये हेल्दी ड्रिंक्स

Also Read: Benefits of Starfruit: क्या आप जानते हैं इस फल का नाम? खाने से होते हैं कई लाभ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version