‘शादी से पहले ब्रह्मचर्य और माता-पिता की इज्जत जरूरी…’ प्रेमानंद जी महाराज ने प्रेम विवाह को लेकर कही बड़ी बात
Premanand Ji Maharaj: अगर आप प्रेम विवाह करना चाह रहें है और आपके माता-पिता नहीं मान रहे, तो ऐसे में क्या करना चाहिए? चलिए जानते हैं इस आर्टिकल में इस विषय पर प्रेमानंद जी महाराज ने क्या कहा.
By Priya Gupta | June 8, 2025 1:20 PM
Premanand Ji Maharaj: आज पूरे देश-विदेश में प्रेमानंद जी महाराज के करोड़ों भक्त हैं. उनके सत्संग हर घर में बड़े प्रेम से सुने जाते हैं और भक्त उनसे मिलने के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़े रहते हैं. फिल्म इंडस्ट्री के सितारे, राजनेता और क्रिकेटर भी उनसे आशीर्वाद लेने आते हैं. प्रेमानंद जी महाराज हमेशा श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक जीवन अपनाने और सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं. आजकल के समय में शादी से पहले कई युवक-युवतियां प्रेम संबंधों में होते हैं और कई बार उन्हें प्रेम विवाह करते हुए भी देखा जाता है. हालांकि, कभी-कभी प्रेम विवाह करना आसान नहीं होता है, क्योंकि कई लोगों के घरवाले प्रेम विवाह के खिलाफ होते हैं. इसी तरह की समस्या को लेकर प्रेमानंद जी महाराज से एक श्रद्धालु ने सवाल पूछा कि वह प्रेम विवाह करना चाह रहें है और माता-पिता इससे नाराज है तो इस समय में क्या करना चाहिए? इस सवाल का प्रेमानंद जी महाराज ने जो उत्तर दिया, उसे हर माता-पिता को सुनना चाहिए.
प्रेमानंद जी ने माता-पिता को दी ये सलाह
प्रेमानंद जी महाराज ने कहा, अगर बच्चे प्रेम करते है और वह आपस में शादी करना चाहते है, तो इस मौके पर माता-पिता को भी उनके बारे में सोचना चाहिए. इसके अलावा, वे कहते हैं कि जमाना नया है अगर आपके बच्चे एक दूसरे को दिल से चाहते हैं, तो इस वक्त दोनों के बारे में सोचना चाहिए. बच्चे से भाव और उनके प्रेम के बारे में सोचना चाहिए ना की लड़ाई- झगड़े से बात को अधूरा करना चाहिए.
इसके बाद प्रेमानंद जी महाराज कहते है कि शादी जब तक ना हो तो ब्रह्मचर्य से रहना चाहिए और अपने माता-पिता के बारे में सोचना चाहिए. उनकी हर इच्छा को पूरा करने के बारे में सोचना चाहिए.