Premanand Ji Maharaj Quotes : दुःख कभी भी हमारे बाहरी कारणों से नहीं आता – पढ़िये ऐसे ही कुछ फेमस कोट्स
Premanand Ji Maharaj Quotes : नीचे दिए गए ये उपदेश को प्रेमानंद जी महाराज के जीवन के गहरे अनुभवों और ज्ञान का प्रतीक हैं, आप भी रोजाना पढ़िये.
By Ashi Goyal | January 13, 2025 9:51 PM
Premanand Ji Maharaj Quotes : प्रेमानंद जी महाराज एक महान संत और ज्ञानी थे, जिन्होंने अपने उपदेशों और शिक्षाओं से लाखों लोगों का जीवन बदला. उनके जीवन में निरंतर ध्यान, साधना और आत्मज्ञान की महिमा को बताया गया है. प्रेमानंद जी का दृष्टिकोण जीवन को सरल और शांति से जीने का था. उनके उपदेश आज भी हमें आत्मसाक्षात्कार, शांति और संतुलन की ओर मार्गदर्शन करते हैं:-
“दुःख कभी भी हमारे बाहरी कारणों से नहीं आता, यह हमारे मन की स्थिति से उत्पन्न होता है”
“जो समय तुम खो चुके हो, उसे वापस नहीं ला सकते, परंतु भविष्य को बेहतर बना सकते हो”