Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज राधा रानी के अनन्य भक्तों में से एक हैं. उन्हें सोशल मीडिया पर खूब सुना जाता है. उनके विचार सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाए रहते हैं. सोशल मीडिया पर उनके मिलियन में फॉलोवर्स हैं. उनके दर्शन के लिए आम इंसान से लेकर सेलिब्रिटीज तक पहुंचते हैं, जिनमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत, क्रिकेटर विराट कोहली और पत्नी अनुष्का शर्मा, मशहूर सिंगर बी प्राक के नाम शामिल हैं. वे अपने सत्संग और प्रवचन के माध्यम से न सिर्फ लोगों का मार्गदर्शन करते हैं बल्कि लोगों को आध्यात्मिक ज्ञान भी देते हैं. प्रेमानंद जी के पास श्रद्धालु आध्यात्मिक सवालों से लेकर निजी जीवन से जुड़े सवालों को पूछते हैं. ऐसे ही एक श्रद्धालु ने महाराज जी से पूछा कि भगवान की पूजा सफल हो गई है, इसको लेकर क्या संकेत मिलते हैं. इस सवाल का जवाब प्रेमानंद जी ने बड़ा ही सहज स्वभाव दिया.
संबंधित खबर
और खबरें