Propose Day Quotes : प्रेमियों के दूसरे दिन को करें सेलिव्रेट, पार्टनर को करें इंप्रेस ये रोमांटिक कोट्स के साथ
Propose Day Quotes : यह दिन वैलेंटाइन वीक का हिस्सा है और 8 फरवरी को मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने पार्टनर को रोमांटिक तरीके से सरप्राइज देते हैं आप भी ले सकते हहै इन कोट्स का सहारा.
By Ashi Goyal | February 8, 2025 6:52 AM
Propose Day Quotes : प्रपोज डे एक खास दिन होता है जब प्रेमी-प्रेमिका अपने दिल की बात एक-दूसरे से साझा करते हैं और प्यार का इजहार करते हैं. यह दिन वैलेंटाइन वीक का हिस्सा है और 8 फरवरी को मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने पार्टनर को रोमांटिक तरीके से सरप्राइज देते हैं और अपने रिश्ते को और मजबूत बनाते हैं. प्रपोज डे के माध्यम से हम अपने प्यार को शब्दों और कृतियों के जरिए व्यक्त करते हैं, इन बातों का ले सकते हहै सहारा :-
“तुम्हारे बिना मेरी दुनिया अधूरी है, क्या तुम मेरी दुनिया बनोगी?”
“मुझे तुम्हारे साथ हर पल बिताना है, तुमसे प्यार करने की कोई वजह नहीं चाहिए”
“तुमसे मिलकर ऐसा लगा जैसे मैं अपनी खोई हुई खुशी को फिर से पा रहा हूं”