Propose Day Shayari : पार्टनर को कीजिए प्रपोज सुनाइए उन्हें ये प्यारी शायरीयां
Propose Day Shayari : प्रपोज डे एक खास दिन है जब प्रेमी-प्रेमिका अपने दिल की बात एक-दूसरे से साझा करते हैं और अपने प्यार का इज़हार करते हैं आप भी भेज सकते है कुछ प्यार में भरी शायरीयां.
By Ashi Goyal | February 7, 2025 7:11 PM
Propose Day Shayari : प्रपोज डे एक खास दिन है जब प्रेमी-प्रेमिका अपने दिल की बात एक-दूसरे से साझा करते हैं और अपने प्यार का इज़हार करते हैं. यह दिन वैलेंटाइन वीक का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, जो 8 फरवरी को मनाया जाता है. इस दिन को और भी खास बनाने के लिए लोग शायरी के जरिए अपने पार्टनर को अपने जज़्बात व्यक्त करते हैं. प्यारी शायरी के साथ अपने रिश्ते को और मजबूत बनाने का यह एक बेहतरीन तरीका होता है, यहां से भेजें शायरीयां :-
“तेरी आंखों में वो जादू है, जो हर दर्द को भुला देता है, तुमसे मिलने के बाद मैं सोचता हूं, मैं तो खुदा से भी ज्यादा खुश हो जाता हूं”
“सांसों में बसी हो तुम, मेरे दिल की आवाज हो तुम, मेरे ख्वाबों की रानी हो तुम, और मेरी दुनिया हो तुम”