Puran Poli: भारत में न जाने कितने तरह के व्यंजन बनते हैं. इन व्यंजन का लुत्फ पहले बस उस क्षेत्र के लोग ही उठाते थे लेकिन अब इन व्यंजनों का लुत्फ पूरा भारत उठता है. लोग बड़े ही चाव से हर उस चीज को खाना पसंद करते हैं जो उनके मन को भा जाती है. अभी के समय में अगर को ही नई तरह की डिश को ट्राइ कर है तो उसके लिए आपको बस इंटरनेट का सहारा लेना है. अगर आप कहीं दूर विदेश में भी रहते हैं तो अपने देश कि चीजों को तुरंत चख सकते हैं. महाराष्ट्र की एक बहुत फेमस डिश है जो कि अगर अप एक बार चख लेंगे तो उसे भूल नहीं पाएंगे. चने की दल और गुड से बनने वाली ये पूरन पोली वबहुत ही स्वादिष्ट होती है. जब भी आपको कुछ मीठा खाने का मन करे तो आप इसे बनाकर खा सकते हैं. आइए आज आपको बताते हैं महाराष्ट्र की इस फेंस डिश झटपट बनाने की विधि.
संबंधित खबर
और खबरें