Sabudana Upma Recipe: डेली के बोरिंग खिचड़ी-पापड़ को कहें बाय-बाय, इस तरह मिनटों में तैयार करें टेस्टी और हेल्दी साबुदाना उपमा
Sabudana Upma Recipe: साबुदाना उपमा एक पौष्टिक और हल्का नाश्ता है जिसे बच्चे, बूढ़े और व्रत रखने वाले सभी लोग पसंद करते हैं. इसे सुबह के नाश्ते या शाम की भूख में भी खाया जा सकता है. चलिए जानते हैं इसे बनाने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस.
By Saurabh Poddar | June 27, 2025 9:05 PM
Sabudana Upma Recipe: साबुदाना सिर्फ खिचड़ी या वड़ा में ही नहीं, बल्कि स्वादिष्ट उपमा में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. साबुदाना उपमा व्रत के दिनों में या हल्का-फुल्का नाश्ता चाहने वालों के लिए एक हेल्दी और झटपट बनने वाला ऑप्शन है. इसमें मूंगफली, हरी मिर्च, करी पत्ता और नींबू का तड़का इसे और भी स्वादिष्ट बना देता है. ऐसे में बिना देरी किए चलिए आज शाम को बना डालिए साबूदाना उपमा. चलिए जानते हैं इसे बनाने का सबसे तेज और आसान तरीका.