Oats Cutlet Recipe: न ज्यादा मेहनत और न समय की बर्बादी, इस तरह मिनटों में तैयार करें बच्चों का फेवरेट ओट्स कटलेट
Oats Cutlet Recipe: अगर आप अपने बच्चों को टिफिन में या फिर नाश्ते में कुछ हेल्दी देना चाहते हैं तो ओट्स कटलेट आपके लिए एक जबरदस्त ऑप्शन साबित हो सकता है. यह कम समय और कम मेहनत में काफी आसानी से तैयार हो जाता है.
By Saurabh Poddar | July 10, 2025 2:42 PM
Oats Cutlet Recipe: अगर आप हेल्दी और टेस्टी स्नैक की तलाश कर रहे हैं, जो बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आए, तो ओट्स कटलेट एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. यह कटलेट न सिर्फ खाने में स्वादिष्ट होता है बल्कि इसमें मौजूद ओट्स और सब्जियों की वजह से यह हेल्थ के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. खास बात यह है कि इसे आप कम तेल में तवे पर सेंककर भी बना सकते हैं जिससे यह पूरी तरह हेल्दी बन जाता है. चलिए जानते हैं ओट्स कटलेट बनाने की आसान और झटपट रेसिपी.