Raja Raghuvanshi Case, Honeymoon Planning Tips: शादी के बाद हनीमून हर नवविवाहित जोड़े के जीवन का एक खास और यादगार पल होता है. यह समय होता है जब कपल एक-दूसरे के साथ सुकून भरे लम्हे बिताने की उम्मीद करते हैं, बिना किसी पारिवारिक या सामाजिक दबाव के. लेकिन अगर हनीमून की प्लानिंग में थोड़ी भी चूक हो जाए, तो यह खूबसूरत अनुभव परेशानी में भी बदल सकता है. ऐसे में अगर आप हनीमून की तैयारी कर रहे हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है नहीं तो राजा रघुवंशी वाला हाल हो जाएगा.
होटल की बुकिंग करें तो सिटी के बीच या हलचल वाले इलाके में करें
टूरिस्ट सीजन में कई डेस्टिनेशन पर होटल्स की भारी डिमांड रहती है. ऐसे में मौके पर सिटी के बीच या हलचल वाले इलाके में होटल तलाशना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में कई लोग आउटर इलाके में कमरा बुक करते हैं जो सही नहीं है. राजा रघुवंशी ने अपनी पत्नी के कहने पर ऐसी जगह रूम बुक किया था जो शहर से काफी दूर था. ऐसा नहीं है कि आपका पार्टनर आपके साथ भी राजा रघुवंशी वाला हाल कर देगा. लेकिन सेफ्टी और सुविधाओं के दृष्टिकोण से भी यह जरूरी है. अगर शहर में जगह नहीं मिल रही हो तो थोड़ा वेट कर लें.
डेस्टिनेशन का चुनाव सोच-समझकर करें
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजा रघुवंशी गोवा जाना चाहता था. लेकिन पत्नी के कहने पर वह मेघालय जाने के लिए राजी हो गया. अक्सर लोग हनीमून के लिए बर्फबारी या खराब मौसम वाले डेस्टिनेशन का चयन करते हैं. ऐसे में कई बार दोनों को पार्टनर्स को परेशानी का सामना करना पड़ता है. यह जरूरी नहीं है कि जो भी हनीमून जाएंगे उनके साथ राजा रघुवंशी वाली अनहोनी हो जाए लेकिन ऐसी जगह जाना जरूरी है वहां पर दोनों पार्टनर को कोई परेशानी न आए. कई बार होता है कि बर्फ वाले इलाके में बर्फबारी के कारण रास्ते बंद कर दिया जाते हैं या सुविधाएं सीमित हो सकती हैं. इससे पूरी यात्रा प्रभावित हो सकती है. इसलिए हनीमून पर निकलने से पहले मौसम की जानकारी पहले से लें और किसी एक्सट्रीम क्लाइमेट वाले स्थान की बजाय संतुलित मौसम वाली जगह चुनें.
Also Read: Honeymoon Travel Tips: हनीमून में जाए हैदराबाद की ये जगहें, गहरा हो जाएगा प्यार
बहुत अधिक नगद पैसे या गहने लेकर जाना भी सेफ नहीं
रिपोर्ट्स की मानें तो राजा रघुवंशी अपनी पत्नी के प्यार में इतना डूब गया था कि उनकी पत्नी क्या कर रही है यह दिखाई ही नहीं दिया. वह पत्नी की बातों में आकर ढेर सारा नगद पैसा और गहना लेकर चला गया. इसलिए जब भी यात्रा पर निकलें तो बहुत अधिक नगद पैसा या गहने लेकर न जाएं. क्योंकि होटल या ट्रेन में चोरी या छिनतई होने का खतरा ज्यादा रहता है.
ऐसी जगह पर न जाएं जो बहुत सुनसान हो
फाइनल डेस्टीनेशन पहुंचने के बाद भी ऐसी जगह जाने से बचना चाहिए जहां कोई आता जाता न हो या इलाका बहुत अधिक सुनसान हो. यह बात तो सभी जानते हैं कि राजा की हत्या उस जगह पर हुई थी जहां कोई आता जाता नहीं है. इसलिए उस जगह पर बिल्कुल न जाएं जहां बहुत कम लोग घूमने के लिए आते जाते हैं. क्योंकि यह सेफ्टी के दृष्टिकोण से जरूरी है.
पैकिंग पूरी और सटीक होनी चाहिए
हनीमून के दौरान अगर जरूरी सामान जैसे कपड़े, चार्जर, दवाइयां या पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स छूट जाएं, तो परेशानियां हो सकती हैं. अनावश्यक चीजों की बजाय आवश्यक वस्तुओं को प्राथमिकता दें.
खाने-पीने में सावधानी बरतें
नई जगह पर पहुंचकर लोकल फूड का स्वाद लेना सामान्य है, लेकिन ध्यान रखें कि यह आपके स्वास्थ्य पर असर न डाले. हनीमून के दौरान बीमार पड़ जाना पूरे अनुभव को खराब कर सकता है. इसलिए जितना ज्यादा हो सके स्ट्रीट फूड से परहेज करें और साफ-सुथरे रेस्तरां में ही भोजन करें. मिनरल वॉटर का ही सेवन करें.
फोटोग्राफी संतुलित होनी चाहिए
हनीमून की यादों को कैमरे में कैद करना जरूरी है, लेकिन इस प्रक्रिया में समय की खूबसूरती को जीना न भूलें. लगातार फोटोज और सोशल मीडिया पोस्टिंग रिश्ते की गर्मजोशी को कम कर सकती है. इसलिए उसी वक्त फोटो लें जो स्थान खास हो. सोशल मीडिया से थोड़ा ब्रेक लेकर पार्टनर के साथ समय बिताएं.
पार्टनर के साथ संवाद बनाए रखें
अक्सर छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज करना गलतफहमियों को जन्म दे सकता है. ट्रैवल प्लान, खाने की पसंद या घूमने की जगह जैसे फैसलों में दोनों की राय जरूरी है. इसलिए हर छोटी-बड़ी चीज पर पारदर्शिता रखें और निर्णय साथ मिलकर लें.
Also Read: Travel Tips For Camping: कैम्पिंग से पहले जान लीजिए ये बातें , वरना पड़ सकता है पछताना
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई