Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन पर झटपट बनाएं कम सामग्रियों और बिना गैस के ये मिठाई
Raksha Bandhan 2024: इस लेख में हम आपको मिठाई बनाने की एकदम आसान रेसिपी बताने जा रहें हैं, जो आप कम सामग्रियों के साथ और बिना गैस के ही आसानी से, बस कुछ स्टेपस फॉलो करके ही बना सकती हैं.
By Tanvi | August 18, 2024 2:35 PM
Raksha Bandhan 2024: इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त को मनाया जाने वाला है, जिसकी तैयारी चारों ओर शुरू हो चुकी है. भाई-बहन के रिश्ते को समर्पित इस त्योहार को लेकर लोग काफी उत्साहित नजर आ रहें हैं. बहनों ने दूर रह रहे भाइयों को राखी भिजवा दी है. भाइयों ने भी अपनी बहनों के लिए गिफ्ट्स का चुनाव कर लिया है. राखी के इस दिन में बहने, अपने भाइयों की आरती उतार कर उनके माथे पर तिलक लगाकर, उनकी कलाई में राखी बांध कर और उन्हें मिठाई खिलाकर अपने प्यार का इजहार करती है और अक्सर ये मिठाई वो बाजार से खरीद कर लाती हैं, जिसकी शुद्धता पर संदेह बना हुआ रहता है. इस लेख में हम आपको मिठाई बनाने की एकदम आसान रेसिपी बताने जा रहें हैं, जो आप कम सामग्रियों के साथ और बिना गैस के ही आसानी से, बस कुछ स्टेपस फॉलो करके ही बना सकती हैं.