Latest Simple Mehndi Design: भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को मनाने वाला त्योहार, यानि रक्षाबंधन का पावन दिन, इस वर्ष 19 अगस्त को है. इस दिन का इंतजार सभी भाई-बहन को पूरे साल रहता है. इस त्योहार की रौनक ही कुछ अलग होती है. यह त्योहार भाई-बहन के प्यार, राखी, गिफ्ट्स, मिठाइयों, फोटो और अपने परिवार के मुस्कान में खो जाने का दिन होता है. इस दिन की तैयारियां बहनें बहुत दिन पहले से ही शुरू कर देती हैं. वो अपने कपड़ों, गहनों और हेयर स्टाइल के साथ मेहंदी की डिजाइन का भी चुनाव शुरू कर देती हैं. मेहंदी के बिना त्योहार अधूरा-सा लगता है. अगर आप भी रक्षाबंधन पर मेहंदी लगाती हैं और इस बार आपको कोई अच्छी डिजाइन नहीं मिल रही है, तो आपकी मदद के लिए इस लेख में कुछ सिम्पल और ट्रेंडी फ्रन्ट हैन्ड और बैक हैन्ड मेहंदी की डिजाइन दी जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें