रक्षा बंधन पर चाहिए खास लुक? ट्राई करें ये लेटेस्ट कुर्ती सेट्स, हर किसी की नजर ठहरेंगी आप पर

Raksha Bandhan Kurti Sets: इस रक्षाबंधन पर अगर आप दिखना चाहती हैं सबसे अलग और खूबसूरत, तो ट्राय करें ये लेटेस्ट कुर्ती सेट्स जो फैशन और परंपरा का बेहतरीन मिश्रण है. फ्लोरल प्रिंट से लेकर फ्यूजन स्टाइल तक, ये कुर्तियां आपके लुक को देंगी नया स्टाइल.

By Sameer Oraon | August 1, 2025 4:22 PM
an image

Raksha Bandhan Kurti Sets: रक्षाबंधन का त्योहार न सिर्फ भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत करता है, बल्कि यह खास दिन पारंपरिक पहनावे और फैशन को भी सेलिब्रेट करने का मौका देता है. इस मौके पर हर महिलाएं अपने लुक को खास बनाना चाहती हैं और कुर्ती सेट्स उनके लिए एक परफेक्ट चॉइस होते हैं. चलिए जानते हैं कि इस रक्षाबंधन पर कौन-कौन से कुर्ती सेट्स ट्रेंड में हैं और कहां से आप इन्हें खरीद सकती हैं.

फ्लोरल प्रिंट कुर्ती सेट्स

फ्लोरल प्रिंट्स कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता. यह आपको एक फ्रेश और एलिगेंट लुक देते हैं. इस रक्षाबंधन पर हल्के रंगों में फ्लोरल कुर्ती सेट्स ट्राय करें, जैसे की लाइट पिंक, मिंट ग्रीन या लैवेंडर.

Also Read: Rose Peda Recipe: गुलाब की खुशबू और मावे का स्वाद, इस रक्षाबंधन तैयार करें परफेक्ट मिठाई!

Pic Credit- Meta AI

चिकनकारी कुर्ती सेट

लखनऊ की पहचान मानी जाने वाली चिकनकारी कुर्ती आज भी ट्रेडिशनल लुक के लिए बेस्ट मानी जाती है. सफेद या पेस्टल कलर की चिकनकारी कुर्ती के साथ मैचिंग प्लाजो और दुपट्टा पहनकर आप सभी की निगाहें अपनी ओर खींच सकती हैं.

Pic Credit- Meta AI

अनारकली कुर्ती सेट्स

अगर आप थोड़ी रॉयल और ग्रैंड लुक चाहती हैं, तो अनारकली कुर्ती सेट्स परफेक्ट रहेंगे. ये कुर्तियां आपको एक फेस्टिव टच देने के साथ-साथ पारंपरिक लुक भी देंगी. गोल्डन एम्ब्रॉयडरी या गोटा-पट्टी वर्क वाले अनारकली कुर्ती सेट्स रक्षाबंधन पर खूब जचेंगे.

Pic Credit- Meta AI

कॉटन कुर्ती विद जैकेट सेट

अगर आप सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो कुर्ती के ऊपर एथनिक जैकेट वाला सेट ट्राय करें. यह मॉडर्न और ट्रेडिशनल का बेहतरीन मिक्स है. साथ ही कॉटन फैब्रिक की वजह से यह बेहद कंफर्टेबल भी रहता है.

Pic Credit- Meta AI

फ्यूजन स्टाइल कुर्ती सेट्स

आजकल फ्यूजन वियर भी खूब ट्रेंड में है. इंडो-वेस्टर्न कुर्ती सेट्स जैसे कि असिमेट्रिकल कुर्ती विद स्कर्ट, या जैकेट कुर्ती विद धोती पैंट इस राखी पर स्टाइल स्टेटमेंट बना सकते हैं.

Pic Credit- Meta AI

स्टाइलिंग टिप्स

⦁ झुमके या चांदबाली के साथ कुर्ती को पेयर करें
⦁ सिल्वर या ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी ट्राय करें
⦁ मैचिंग बिंदी और पंजाबी जूती से लुक को कम्प्लीट करें

Also Read: Mawa Gujiya Recipe: रक्षाबंधन पर भाई को खिलाएं मावा से भरी क्रिस्पी गुजिया, जानें मिनटों में तैयार होने वाली रेसिपी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version