Mehndi Design PHOTOS: फेस्टिव सीजन करवा चौथ और दिवाली में लगाएं लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन

क्या आपने अभी तक मेहंदी नहीं लगाई है. तो अभी भी टाइम है. यहां से सिम्पल और लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन चुन सकती हैं. यह जब रचेगी तो क्या खूब जचेंगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2024 6:24 PM
feature

त्योहारों पर बेटियों की रौनक से घर आंगन खिल उठता है. बहनें अपने हाथों में एक से बढ़कर एक मेहंदी की डिजाइन भी लगाती हैं अगर आपने अभी मेहंदी नहीं रचाई है तो आज ही लगाएं ये मेहंदी की खूबसूरत डिजाइन.

डॉट और छोटी – छोटी पत्तियों के साथ फूलों से भरे इस डिजाइन को इस नवरात्रि पर अपने लिए सेलेक्ट कर सकती हैं.

चेक बॉक्स डिजाइन के साथ फ्रंट हाथों में खिले ये फूल बहुत ही सुंदर लगते हैं.

ये भरे-भरे मेहंदी के डिजाइन हाथों पर बहुत ही सुंदर लगते हैं.

अगर आपको फूलों के डिजाइन पसंद आते हैं तो फ्रंट हैंड भरी हुई मेहंदी काफी सुंदर लगेगी.

दोनों हाथों में मेहंदी डिजाइन लगानी है तो इस रक्षाबंधन के लिए ये डिजाइन बेस्ट मेहंदी डिजाइन्स में से एक है.

अरेबिक मेहंदी के डिजाइन बहुत ही आकर्षक दिखते हैं जो लगाने में भी काफी आसान होते हैं.

मेहंदी में चाय पत्ती का पानी मिलाने से यह बहुत गहरा रंग लाती है. ये बहुत ही सिम्पल लेकिन सुंदर डिजाइन है.

मेहंदी के डिजाइन में गोल पैटर्न और फूलों का साथ इसे बहुत ही सुंदर और पारंपरिक लुक देता है .

मेहंदी डिजाइन की जब बात होती है तो ट्रेडिशनल लुक वाली मेहंदी की यह डिजाइन एवरग्रीन है. यह कई महिलाओं की फेवरेट है.

बैक हैंड मेहंदी लगाने का मन है तो ये सिम्पल और आसान डिजाइन कम समय में लगेगी और सुंदर भी लगेगी .

फूल – पत्तों के डॉट और फिलिंग वाली मेहंदी की ये डिजाइन आप खुद से लगा सकती हैं और दूसरों को भी लगा सकती हैं.

देख के ही एक कूल सी फीलिंग देने वाली ये मेहंदी डिजाइन जितनी सुंदर है लगाने में भी उतनी ही आसान है .

फूलों के साथ पत्तियां और एक दूसरे के साथ कनेक्शन वाला ये लुक हाथों की सुंदरता को बढ़ाता है.

मेहंदी के ये डिजाइन जब रचते हैं तो इसकी लाली इसके डिजाइन को और भी आकर्षक दिखाती है.

डॉट के साथ बनाए इस डिजाइन में बैक हैन्ड की खूबसूरती और बढ़ जाती है.

दोनों हाथों की यह फ्रंट मेहंदी महीन लाइनों से बनी है. दोनों हाथों में भरी हुई मेहंदी जब रचती है तो खूब जँचती है.

Also Read : ट्रेंडिंग और लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन रक्षाबंधन पर जरूर करें ट्राई

Also Read: Raksha Bandhan 2023 : इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर घर पर ऐसे तैयार करें हैंड मेड राखी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version