Ramadan Shayari 2025 : शायरियों के जरिए भेजें रमजान की शुभकामनाएं
Ramadan Shayari 2025 : रमजान के दिन इन शायरी के जरिए आप अपने प्रियजनों को रमजान की शुभकामनाएं भेज सकते हैं, आप भी कीजिए शेयर.
By Ashi Goyal | March 4, 2025 10:34 PM
Ramadan Shayari 2025 : रमजान का महीना ईमान और तौबा का समय है, जब हम अपने दिलों को शुद्ध करते हैं और अल्लाह से अपनी सारी गलतियों की माफी मांगते हैं. यह महीना हमें संयम, सब्र और परोपकार की सीख देता है. रोजा रखने से न सिर्फ शरीर, बल्कि आत्मा भी शुद्ध होती है. रमजान का यह पाक महीना हमें अल्लाह के करीब लाता है और हमें अपनी ज़िन्दगी को सही दिशा में बदलने का अवसर प्रदान करता है, यहां रमजान शायरी हैं, जो आप अपने दोस्तों और परिवार को भेज सकते हैं:-
रमजान का महीना है, ये पाक है बड़ा, दिलों को सुकून और रूह को है फायदा, इसी रमजान में खुदा से दुआ करो, वो हमेशा रखे आपको अपने आसरा में साया
रमजान की बारीकियां, दिल में बसी हैं, तेरे नफस को तो अब तौबा की जरूरत है, रहमतें बरसें सदा तेरे ऊपर, रमजान की मुबारक हो तुझे यह खूबसूरत सफर
रमजान आया है, साथ लेकर दुआएं, इसी महीने में खुदा की रहमत छुपी है, सच्ची तौबा, सच्ची मोहब्बत से, हर दिल में अल्लाह की याद है
रमजान का ये महीना ख़ुशियों से भरा हो, हर दिल में इश्क़ और सुकून का असर हो, हर दिन रौशन हो और रात रोशन हो, खुदा की रहमत से हर दुआ पूरी हो
प्यारे रमजान में दुआओं का असर हो, खुदा की रहमत हम पर हर रोज़ हर पल हो, तुम्हारी ज़िन्दगी से ग़म दूर हो जाए, रमजान का ये पाक महीना तुम्हारी खुशियों से भरा हो
रमजान की रोज़ा रखने वाली रातों में, रूह को शांति और दिल को सुकून मिलता है, रमजान में दुआओं की खुसूसियत है, खुदा का आशीर्वाद हर रोज मिलता है
कुर्बान हो जाओ खुदा के नाम पे, यह रमजान है मोहब्बत का पैगाम, हर दिल को सुकून और चैन मिले, खुदा से दुआ करूं सच्चे इरादे के साथ
रमजान का महीना, है दुआओं का दौर, खुदा की रहमतें हम पर हो बेशुमार, सच्ची नीयत और पाक दिल से रोज़ा रखें, इसी तरह हमारी ज़िन्दगी हो सफा और शानदार
रमजान में दरवाजे खुलते हैं जन्नत के, हर दुआ मंज़ूर होती है खुदा के, अपने दिल को सच्चाई से सजा लें, रमजान की मुबारकबाद हो आपको मेरे प्यारे
रमजान में सिर्फ भूखा-प्यासा नहीं, दिल भी सच्चाई से भरा होना चाहिए, उम्मीद और दुआ की शांति मिले, रमजान की मुबारकबाद हो आपको सच्चे दिल से