Rangoli Design: विश्वकर्मा पूजा पंडाल की शोभा बढ़ा देंगे ये रंगोली डिजाइन
Rangoli Design: पंडाल के सामने बनी रंगोली हर पूजा पंडाल की सुंदरता को और बढ़ा देती है. इस लेख में ऐसे ही कुछ रंगोली के डिजाइन दिए जा रहे हैं, जो विश्वकर्मा पूजा पंडाल की शोभा को और बढ़ा देंगे.
By Tanvi | September 16, 2024 12:40 PM
Rangoli Design: शिल्प और शिल्पकरों को समर्पित विश्वकर्मा पूजा का त्योहार हर साल की तरह इस साल भी 17 सितंबर को मनाया जाएगा. इस दिन मशीनों और गाड़ियों की भी पूजा की जाएगी. चाहे उन मशीनों का इस्तेमाल उद्योगों में किया जाता हो या फिर कारखानों में सभी को सजाया जाता है और उनकी पूरी श्रद्धा से पूजा-अर्चना की जाती है. विश्वकर्मा पूजा में कई जगहों पर भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति को स्थापित किया जाता है और पंडाल को भी सजाया जाता है. पंडाल के सामने बनी रंगोली हर पूजा पंडाल की सुंदरता को और बढ़ा देती है. इस लेख में ऐसे ही कुछ रंगोली के डिजाइन दिए जा रहे हैं, जो विश्वकर्मा पूजा पंडाल की शोभा को और बढ़ा देंगे.
फ्लोरल रंगोली डिजाइन
इस विश्वकर्मा पूजा पर आप पंडाल के सामने फूलों से रंगोली भी बना सकते हैं, फूलों से बनी रंगोली देखने में बहुत सुंदर लगती है और यह काफी ट्रेंड में भी है, इसे बनाने में रंगों से बनी रंगोली की तुलना में कम समय लेकिन ज्यादा मेहनत लग सकती है, लेकिन एक बार बन जाने पर ये, सभी को अपनी ओर आसानी से आकर्षित कर सकती है.
आप चाहे तो इस विश्वकर्मा पूजा पर पंडाल से सामने मोर डिजाइन की मेहंदी भी बना सकते हैं, मोर डिजाइन की मेहंदी पूजा पंडाल की शोभा को और बढ़ा देगी. इस प्रकार की रंगोली त्योहारों पर बनाई जाती है और अपनी सुंदरता से सबका दिल जीत लेती है.
सिम्पल रंगोली डिजाइन
अगर आप विश्वकर्मा पूजा के लिए ऐसे रंगोली डिजाइन की तलाश कर रहे हैं, जो बनाने में आसान हो, लेकिन सुंदर हो तो, यहां कुछ ऐसे ही रंगोली डिजाइन दिए गए हैं, जिनको बनाना आसान है और जो कम समय भी लेते हैं.